चंडीगढ़, दिनांक 30-09-2023 – राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत्त हजारों शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली हेतु रविवार को पेंशन शंखनाद महारैली का हिस्सा बन अपनी इस जायज और चिरप्रतीक्षित मांग को मनवाने हेतु हुंकार भरेंगे I संघ प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर ने बताया कि, पुरानी पेंशन बहाली हेतु रविवार को नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के ध्वज तले प्रदेशभर से हजारों शिक्षक भाग लेंगे I इस सन्दर्भ में संघ द्वारा नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय मुख्य संगठन सचिव श्री विजेंदर धारीवाल को एक पत्र के माध्यम से पूर्ण समर्थन प्रदान किया जा चुका है एवं प्रत्येक महाविद्यालय से शिक्षकों की पूर्ण भागीदारी हेतु लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं I

इस विषय में विस्तार से बात करते हुए संघ अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रदेशभर के शिक्षकों में अपार उत्साह है और यह उत्साह निश्चित ही पेंशन शंखनाद महारैली का हस्ताक्षर बनेगाI उन्होंने कहा कि हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ सदैव राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कर्मचारियों के हितों हेतु प्रत्येक लड़ाई में मनसा,वाचा, कर्मणा भागीदार रहता है और जब तक सरकार राष्ट्र भर के कर्मचारी संगठनों की मांग पर पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तब तक वे इस आन्दोलन की ज्योति प्रज्वल्लित रखेंगे I उन्होंने बताया कि, सरकार, पेंशन को एक इनाम समझ रही है। पेंशन नियोक्ता की मधुर इच्छा के आधार पर अनुग्रह की बात नहीं है। यह 1972 के नियमों के अधीन निहित है। पेंशन अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं है, बल्कि यह पिछली सेवा के लिए भुगतान है। यह उन लोगों को सामाजिक आर्थिक न्याय प्रदान करने वाला एक उपाय है, जिन्होंने अपने जीवन के सुनहरे दिनों में नियोक्ता के लिए लगातार इस आश्वासन पर कड़ी मेहनत की है कि उनके बुढ़ापे में उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।पुरानी पेंशन प्रत्येक कर्मचारी का कर्मसिद्ध अधिकार है और इसकी प्राप्ति हेतु किसी भी आन्दोलन से संघ पीछे नहीं हटेगा I

संघ की महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने बताया कि पेंशन शंखनाद महारैली की तैयारियां लम्बे समय से चल रही हैं और संघ की राज्य कार्यकारिणी निरंतर स्थानीय इकाइयों के संपर्क में है I उन्होंने विश्वास जताया कि रविवार को हजारों की संख्या में शिक्षक दिल्ली कूच करेंगे I

पेंशन शंखनाद महारैली में संघ के उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार, संगठन सचिव डॉ. सुनील कुमार, संयुक्त-सचिव श्रीमती ज्योति दहिया एवं वित्त सचिव श्रीमती प्रियंका प्रदेशभर के विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों का नेतृत्व कर दिल्ली पहुंचेंगे I

error: Content is protected !!