गुरुग्राम, 28 सितंबर। नई अनाज मंडी जटौली मंडी मे बाजरे की भारी आवक को मध्यनजर रखते हुए व मंडी मे जाम की स्थिति व अव्यवस्था उत्पन्न न हो तथा मंडी में किसानों की ढेरिया करवाने में समस्या न हो तथा उठान कार्य मे तेजी लाने के लिए व्यापारियों एवं खरीद एजेंसी से विचार-विमर्श करने उपरांत जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कल दिनांक 29 सितम्बर को नई अनाज मंडी जटौली में बाजरे के गेटपास जारी नहीं किए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि किसी भी प्रकार को असुविधा से बचने कल दिनांक 29 सितंबर को अपनी फसल की आवक मंडी मे लेकर न आए।