बेरोज़गारी है नशे की जड़ – जयहिंद

रौनक शर्मा

रोहतक – नवीन जयहिंद रोहतक स्थित राजीव गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में पत्रकारों के साथ पहुंचे और युवाओं के साथ हो रही बहुत बड़ी साजिस का खुलासा किया |

नवीन जयहिंद ने सरकार और प्रशासन की पोल-खोलते हुए नशे की पूरी की पूरी खेप का खुलासा किया | नवीन जयहिंद ने राजीव गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में ऐसे- ऐसे स्थानों पर पत्रकार साथियों को लेकर गये जहाँ युवा नशे करते है और बहुत बड़ी संख्या में इस्तेमाल किये हुए इंजेक्शन और सिरिंज दिखाए | जिसे देख कर खुद पत्रकार साथी भी हैरान थे कि कैसे प्रदेश के युवा नशे की गर्त में जा रहे है वो भी खेल के मैदान में ही ऐसा हाल है |

जयहिंद ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर सरकार सच में नशे को ख़त्म करना चाहती है तो हर प्रकार के नशे को ख़त्म करें| चाहे शराब के ठेके हो , सिंथेटिक नशा जो युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है |आज उन्होंने सिर्फ रोहतक के हालात जनता को दिखाए है | अगर प्रदेश के हालात की बात करें तो इससे भी बदतर है| जब खेल के स्थान पर ये हाल है जहाँ पर सिक्यूरिटी गार्ड भी है हर रोज हजारों लोग भी आते है तब ये हालात है तो बाकी शहर का क्या हाल होगा | उनके पास हर रोज गाँव के लोग फ़ोन करते है और नशे को लेकर शिकयत करते है कि कैसे गाँव के छोटे-छोटे बच्चे भी इसका शिकार हो रहे है और प्रशासन कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रही है |

हरियाणा में शराब के ठेकों की भरमार , सीएम खट्टर की साईक्लोथन यात्रा मात्र दिखावा- जयहिंद

जयहिंद ने सरकार की साईक्लोथन यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाण में जिस स्तर पर नशा फैला हुआ है इस साईक्लोथन से नशा ख़त्म नहीं होगा | सरकार एक तरह तो साइकिल यात्रा निकाल रही है दूसरी तरफ शराब के ठेके पे ठेके खोल रही है | आज प्रदेश में 2382 सरकारी ठेके है और बार व् देशी ठेके अलग से है | इस तरह से लगभग 10 हजार से अधिक जगहों पर शराब की बिक्री हो रही है | शराब के ठेके भी ऐसे की शोरूम जैसे, वही वीटा के बूथ पर आपको पंखे तक नहीं मिलेंगे | सरकार की आदमनी शराब बिक्री से हर साल बढ़ रही है | इस साल सरकारी खजाने में 6, 376 करोड़ रूपये आयें है जो पिछले साल से 25 प्रतिशत अधिक है | जब लोग ज्यादा से ज्यादा शराब पी रहे है तभी तो सरकार की आमदनी बढ़ रही है | ये भी एक तरह का नशा ही है | शराब ने नशे में हर रोज हजारों एक्सीडेंट हो रहे है और कई परिवार उजड़ जाते है | लेकिन प्रदेश में वीटा बूथ सिर्फ 362 है | आपको रात में शराब मिल जायेगी लेकिन दूध नहीं मिलेगा |

जयहिंद ने कहा कि अगर सरकार की मंशा सच में नशे को ख़त्म करने की है तो वे हर मोर्चे पर सरकार के साथ है | लेकिन सिर्फ राजनीतिक प्रपंच रच रही है तो वे प्रदेश की युवा के साथ धोखा कर रहे है | अगर हुक्का बार पर रोक लगा रही है तो सरकार को शराब के ठेकों पर भी रोक लगा देनी | नहीं तो अफीम , चरस , गंजा के भी ठेके खोल दे और होने दे प्रदेश को बर्बाद और सरकार सरकारी खजाना भरती रहे |

नशे और अपराध का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी – जयहिंद

जयहिंद ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बोलते हुए कहा कि इस नशे के बढ़ावे में बेरोजगारी सबसे अहम भूमिका निभा रही है | आज प्रदेश में पिछले 4 साल से कोई भी भर्ती पूरी नहीं हुई है | किसी का रिजल्ट नही आया है और कोर्ट में पेंडिंग है | किसी के नियमों में बदलाव कर दिया जाता है | खुद पुलिस विभाग के कर्मचारी सरकार के नियमों से परेशान और लगातार आवाज उठा रहे है तो आम इंसान का क्या होगा अंदाजा लगाया जा सकता है | ऐसे में युवा परेशान होकर नशे की गर्त में जा रहे है और जहाँ नशा बढ़ रहा , क्राइम भी बढ़ रहा है और युवा जेलों में पहुँच रहे है | वहीं महिलाओं के प्रति भी हर रोज अपराध और हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे है |

जयहिंद ने वही जनता से अपील की कि आज जनता को भी जागरूक होना होगा और युवा पीढ़ी को इस नशे से बचाना होगा | उन्होंने इससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना होगा और समाज के बड़े -बुजुर्ग लोगों को इस लड़ाई में साथ देना होगा | साथ ही सरकार को नशे को ख़त्म करने के लिए युद्ध स्तरीय तैयारी करके जमीन पर काम करना होगा न कि डिजिटल लड़ाई से नशा ख़त्म होता है |

error: Content is protected !!