आखिर धरने पर क्यों बैठे हैं सफाई कर्मचारी, सरकार कर्मचारियों की मांग क्यों नहीं करती है पूरी
-कहां गए सफाई के नाम पर करोड़ों का बजट बनाने वाले अधिकारी : पंकज डावर
-सरकार से पूछा सवाल : करोड़ों खर्च के बाद भी साइबर सिटी में क्यों लग रहे कूड़े के ढेर
फिरोज गांधी कॉलोनी में हरकेश प्रधान के नेतृत्व में एकत्र हुए लोग

गुड़गांव 26 सितंबर – साइबर सिटी गुड़गांव को साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम हर महीने करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहा है बावजूद इसके साइबर सिटी में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, यहां कोई भी ऐसी कॉलोनी नहीं, कोई भी ऐसा निगम का वार्ड नहीं जहां कूड़े का ढेर ना लगा हो, मंगलवार को फिरोज गांधी कॉलोनी में लगे कूड़े के ढेर के पास हरकेश प्रधान के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर समेत क्षेत्र के अन्य लोग पहुंचे और सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की, इस मौके पर क्षेत्र के पार्षद धर्मबीर भी मौजूद रहे,

इस मौके पर पंकज डावर ने मौजूदा सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि नगर निगम में रोल पर 3200 कर्मचारी और करीब इतने ही कर्मचारी ठेके पर कार्यरत है जिस निगम में मात्र 35 वार्ड है उस नगर निगम में 5000 से भी अधिक सफाई कर्मचारी है जो आए दिन धरना प्रदर्शन पर बैठे नजर आते हैं, जब सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तो इन कर्मचारियों की मांग आखिर पूरी क्यों नहीं करती,

भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है साइबर सिटी में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं हुई है, हर चौराहे पर, कूड़े के बड़े-बड़े ढेर देखने को मिलते हैं, इसके अलावा भाजपा ने जिस चीनी कंपनी को कूड़ा रीसायकल और कूड़ा उठाने का ठेका दे रखा है उस कंपनी की गाड़ियां भी समय पर घरों से कूड़ा नहीं उठा रही है, आखिर निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था को लेकर नींद से कब जाएंगे,

इस मौके पर हरकेश प्रधान ने कहा कि फिरोज गांधी कॉलोनी कोई पहली कॉलोनी नहीं है जिस कॉलोनी में कूड़े का ढेर लगा हो, शहर में कोई भी ऐसी कॉलोनी नहीं बची है जहां कूड़े का देर नहीं लगा है, सड़कों पर, चौराहों पर, बाजारों में, हर जगह कूड़े का ढेर देखने को मिल रहा है और यह पहला दिन या पहली बार नहीं है कि यहां कूड़े का ढेर लग रहा हो पिछले कई सालों से साइबर सिटी गुड़गांव की यही स्थिति और सफाई की यही व्यवस्था है,

इस मौके पर कैप्टन जगदीश सिंह प्रसाद,महेंद्र सिंह मास्टर, सुभाष खटाना, खेमचंद किराड़, सुरजीत सिंह, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश खैरेरा, अनु प्रधान, सुरेंद्र कुमार, सुरेश सेठ, अमित बहोत,मनोज आहूजा,मिंटू सागवान, रमेश प्रधान, राजेश देवी, पूनम, रोशनी देवी, विमला, सीमा, शांति, निर्मला, रंजना, अंगूरी, बाला, भागवत किराड समेत अन्य लोग मौजूद रहे,

error: Content is protected !!