प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन अनुकरणीय, वंदनीय, प्रेरणीय : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 73 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा का गम्भीरता से बोधराज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी समूह पालन कर रहा है। कल 23 सितम्बर को आयुष्मान दिवस मनाया गया। जिसमें महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती ज्योत्सना बजाज ने अपने साथियों जिसमें शशि बजाज, आशा रानी, गीता, श्रीमती शशि बजाज, अलका शर्मा, ज्योति वर्मा, रचना बजाज के साथ मिलकर स्कूल के अंदर पेंटिंग कॉम्पिटिशन और ड्राइंग कॉम्पिटिशन करवाया और नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में ज्ञान दिया। इस प्रकार स्कूली बच्चों को संस्कारवान बनाने का यह गिलहरी प्रयास है।

आयुष्मान दिवस के उपलक्ष्य में ड्राइंग और पेंटिंग एक्टिविटी का आयोजन कई स्थानों पर किया गया। जिनमें नीलकंठ पाठशाला अंबेडकर नगर (संचालक, डॉक्टर वीना अरोड़ा) तथा द सैंडी अकेडमिक स्कूल, बसई एनक्लेव( संचालक श्री ईशांत थरेजा), भगवती विद्या मंदिर, मदनपुरी (संचालक श्रीमती ऊष्मा सचदेवा) व माँ बेटी स्वच्छता व जागरूकता अभियान फिरोज गांधी कालोनी में आयोजित किया गया।

बता दें कि लगभग 300 बच्चों ने पेंटिंग कॉम्पिटिशन में भाग लिया। बच्चों को शीट और कलर उपलब्ध कराए गए। बच्चों ने आयुषमान दिवस थीम पर बहुत ही सुंदर चित्र बनाए, स्लोगन लेखन किया। मां बेटी स्वच्छता एवं स्वास्थय जागरुकता अभियान के तहत अंबेडकर नगर में डॉक्टर रेखा ने युवा बच्चियों व महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हम अपनी स्वच्छता का ध्यान करने से ही कितनी बीमारियों से दूर रह सकते हैं। सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। इसी उपलक्ष्य में आज दिनांक 24 सितंबर 2023 को डेरावाल भवन विजय पार्क प्रताप नगर में भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत मेदांता अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाबी बिरादरी महासंगठन और डेरावाल बिरादरी का विशेष सहयोग रहा। इसके तहत 350 पंजीकरण हुए। दवाइयां मैनकाइंड की ओर से दी गई। सी एस आर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष व पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष श्री बोध राज सीकरी, पंजाबी बिरादरी महासंगठन के वरिष्ठ उप प्रधान व डेरावाल बिरादरी गुरुग्राम के मुख्य संरक्षक श्री ओम प्रकाश कथूरिया, डेरावाल बिरादरी के प्रधान श्री रमेश चुटानी वा उनकी पूरी टीम द्वारा सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

रोगियों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और फ्री चेकअप की सराहना की। इसमें बिरादरी के सभी लोग तन मन धन से लगे हुए थे। जिसमें विशेष सहयोग श्री ओमप्रकाश कथूरिया वरिष्ठ उप प्रधान का था।

मुख्य रूप से डॉ. एस.के तनेजा, डॉ. राहुल यादव, डॉ करण, डॉ. हिमांशु, डॉ पवन, डॉ.कपिल वर्मा, डॉ.रमन गुप्ता, डॉ.निखिल मिश्रा, डॉ करीम, डॉ.हर्षित सबरवाल ने सहयोग किया। इस अवसर पर बोधराज सीकरी की अगुवाई में बिरादरी के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही सर्व श्री राम लाल ग्रोवर, धर्मेंद्र बजाज, सुभाष अदलखा, सुभाष गांधी, रमेश कामरा सुभाष नागपाल, अनिल कुमार, रवि मनोचा, उमेश ग्रोवर, हेमंत मोंगिया, भारत भूषण आर्य, राज कुमार कथूरिया, सुखदेव, लेख राज चावला, नरेश चावला, रमेश कुमार, हरीश शर्मा, तिलक राज बांगा व अन्य जन मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त अशोक आर्य, ज्योत्सना बजाज, सुषमा आर्य, शशि बजाज, रीता रानी, रजनी, सीमा कपूर, रचना बजाज व अन्य जन उपस्थित रहे।

बता दें कि निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, डेंटल स्क्रीनिंग एवं नेत्र जाँच की सुविधा उपलब्ध रही। डॉक्टर परामर्श में सामान्य चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी एवं दंत चिकित्सक आदि की सेवाओं का लोगों ने लाभ लिया।

इसके अतिरिक्त निःशुल्क टेस्ट में एफबीएस (फास्टिंग ब्लड शुगर), आरबीएस (रैंडम ब्लड शुगर), टीएसएच (थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन) एवं यूरिक एसिड, कैल्शियम आदि की जांच उपलब्ध थी।

error: Content is protected !!