चोरी हुई 08 बाईक्स व 02 स्कूटी सहित कुल 10 दुपहिया वाहन आरोपी के कब्जा से बरामद।

गुरुग्राम : 22 सितंबर 2023

▪️अभियोग का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 08.04.2023 को एक व्यक्ति ने थाना सदर, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 08.04.2023 को सैक्टर-38, गुरुग्राम सेकिसी अज्ञात द्वारा इसकी बाईक चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना सदर, गुरुग्राम में धारा 379 IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️ पुलिस कार्यवाही: उप-निरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17C, गुरुग्राम पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में बाईक चोरी करने वाले 05 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश को कल दिनांक 21.09.2023 को नजदीक जमालगढ़ रोड लोहिंगा कलां, नूंह से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान जुनैद उर्फ जूनी के रूप में हुई।

▪️आरोपी अभियुक्त का विवरण: जुनैद उर्फ जूनी निवासी गांव लोहिंगा कलां, जिला नूंह, उम्र-23 वर्ष, शिक्षा तीसरी।

▪️पुलिस पूछताछ: आरोपी ने पुलिस पूछताछ में दुपहिया वाहन चोरी करने की कुल 11 वारदातों (गुरुग्राम से 08, मेवात से 01, फरीदाबाद से 01 व दिल्ली से 01) को अंजाम देने का खुलाशा किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि यह चोरी किए हुए वाहनों को जमालगढ़ (नूंह), सीसन (राजस्थान) में बेचता था। यह पिछले करीब ढाई वर्षों से वाहन चोरी करने, चोरी के वाहन खरीदने व बेचने की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है और बहुत बड़े पैमाने पर चोरी की बाईक्स/स्कूटी को खरीदने व बेचने का काम करता है। यह चोरी हुई बाईक/स्कूटी को 05 से 07 हजार रुपयों में खरीदकर उनको (बाईक/स्कूटी) 12 से 14 हजार रुपयों में बेच देता और ये अब तक चोरी की सैकड़ो बाईक्स/स्कूटी को खरीद/बेच चुका है। हरियाणा पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 05 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ है।

▪️ बरामदगी: आरोपी द्वारा चोरी की गई 09 बाईक्स व 02 स्कूटी आरोपी के कब्जा से बरामद की गई।

▪️आगामी कार्यवाही: आरोपी को आज दिनांक 22.09.2023 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करके नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!