चंडीगढ़, 20 सितंबर – हरियाणा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत एक विशिष्ठ सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने  फतेहाबाद की उप – तहसील कुलां से एक पटवारी को 15 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

इस बारे में जानकारी साझा करते हुए एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पटवारी धर्मबीर ने प्लॉट की म्युटेशन करवाने के बदले में शिकायतकर्ता से 15 हज़ार रुपये मांगे थे। सूचना प्राप्त होतेे ही एसीबी टीम ने छापेमारी की और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह ऑपरेशन स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करना सुनिश्चित किया गया। आरोपी के खिलाफ हिसार एसीबी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!