फतेहाबाद की उप तहसील में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

चंडीगढ़, 20 सितंबर – हरियाणा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत एक विशिष्ठ सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने  फतेहाबाद की उप – तहसील कुलां से एक पटवारी को 15 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

इस बारे में जानकारी साझा करते हुए एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पटवारी धर्मबीर ने प्लॉट की म्युटेशन करवाने के बदले में शिकायतकर्ता से 15 हज़ार रुपये मांगे थे। सूचना प्राप्त होतेे ही एसीबी टीम ने छापेमारी की और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह ऑपरेशन स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करना सुनिश्चित किया गया। आरोपी के खिलाफ हिसार एसीबी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Previous post

फरीदाबाद-पलवल का यमुना से लगता क्षेत्र कण्ट्रोल एरिया घोषित कर विकास का नया मास्टर प्लान तैयार होगा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Next post

गुहला से इनसो” के अध्यक्ष हरप्रीत व कांग्रेस के आरटीआई विंग के पूर्व प्रदेश महासचिव आनंद ने “आप” ज्वाइन की

You May Have Missed

error: Content is protected !!