मुख्य सचिव ने हरियाणा में खरीफ दलहन और तिलहन खरीद की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक चंडीगढ़, 13 सितंबर- हरियाणा में 1 अक्टूबर, 2023 से मूंग, मूंगफली, अरहर, उड़द और तिल की खरीद 100 से अधिक मंडियों में शुरू की जाएगी । मूंग की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी और 15 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी। जबकि मूंगफली की खरीद 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक , अरहर, उड़द और तिल की खरीद 1 से 31 दिसंबर तक की जाएगी। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज विपणन सत्र 2023-24 में इन फसलों की खरीद की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया और अधिकारियों को किसानों के लिए सुचारू और परेशानी मुक्त खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । श्री कौशल ने समय पर फसलों की खरीद करने और मंडियों में भंडारण और बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। बैठक में बताया गया कि हरियाणा में इस वर्ष 30,412 मीट्रिक टन मूंग, 2,784 मीट्रिक टन अरहर, 90 मीट्रिक टन उड़द, 126 मीट्रिक टन तिल और 7,711 मीट्रिक टन मूंगफली का उत्पादन होने का अनुमान है। प्रदेश में इन फसलों की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी और खरीद प्रक्रिया में हैफेड भी भाग लेगा। बैठक में बताया गया कि इन फसलों की खरीद के लिए विशेष रूप से 100 से अधिक मंडियां बनाई गई हैं। मूंग के लिए 16 जिलों में 38 मंडियां, अरहर के लिए 18 जिलों में 22 मंडियां, उड़द के लिए 7 जिलों में 10 मंडियां, मूंगफली के लिए 3 जिलों में 7 मंडियां और तिल खरीद के लिए 21 जिलों में 27 मंडियां स्थापित की गई हैं। बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेंद्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे। Post navigation पिछली सरकार ने प्रदेश पर छोड़ा करोडों रुपये का कर्ज, भाजपा सरकार ने व्यवस्थाओं को सुधारने और दुरुस्त करने का किया कार्य- मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने आई.एम.टी. मानेसर के विस्तार के लिए अधिग्रहित जमीन के मामले के समाधान हेतु नो-लिटिगेशन पॉलिसी-2023 बनाई