सरकार महिलाओं एवं किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध
14 से 27 नवम्बर तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आयोजित

चण्डीगढ, 11 सितंबर- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि इस वर्ष 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय व्यापार मेले में लोकल फोर वोकल को बढावा देने के लिए राज्य के स्वयं सहायता समूहों एवं किसान उत्पादक समूहों के उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। राज्य सरकार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य व्यापार मेलों में एसएचजी उत्पादों को बढ़ावा देने की योजना बना रही है ताकि इनकी आमदनी में भी इजाफा हो सके।

मुख्य सचिव आज यहां अंतरराष्ट्रीय भारतीय व्यापार मेले की तैयारियों को लेकर हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण की गवर्निंग बॉडी की 34 बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं एवं किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। एसएचजी एवं एफपीओ उत्पाद इसका प्रमुख उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एसएचजी एवं एफपीओ को भरपूर समर्थन दे रही है ताकि यह समूह अपने उत्पादों को व्यापक स्तर पर जनता  तक पहुंचा सके।

मुख्य सचिव ने कहा कि एसएचजी एवं एफपीओ के उत्पादों का चयन करने के लिए एक राज्य स्तरीय कमेटी का गठित की जाएगी ताकि समूहों से सम्पर्क स्थापित कर अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मेले में राज्य के उत्पादों को व्यवसायिक रूप में बढावा देने के लिए बड़े स्तर का स्टाल लगाया जाए जिसमें ज्यादा से ज्यादा उत्पादों को अवसर मिल सकें। यह स्टाल आगंतुकों के लिए एसएचजी एवं एफपीओ उत्पादों की विविध रेंज का पता लगाने के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि आर्गेनिक एवं हर्बल उत्पाद स्वास्थ्यवर्धक एवं लाभदायक होते हैं। सरकार द्वारा ऐसे उत्पादों को बढावा दिया जा रहा है। इनमें एमएसएमई उत्पादों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। एमएसएमई योजना के तहत एसएचजी एवं एफपीओ के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लाने व ले जाने में सहायता दिए जाने का भी प्रावधान है।

बैठक में आईटीपीओ द्वारा आयोजित एक बहु-उत्पाद एक्सपो, ईस्ट हिमालयन एक्सपो, गुवाहाटी 2023 में 1 से 5 अक्टूबर, 2023 तक भाग लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। इसके अलावा 3 से 5 नवंबर, 2023 तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया-2023 में तथा मार्च 2024 में प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आहार अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेले-2024 में भी भाग लेगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द मोहन शरण, मुख्य प्रशासक व्यापार मेला डा. जी अनुपमा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, जनसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग डॉ. अमित अग्रवाल, विशेष सचिव हरियाणा सरकार आदित्य दहिया सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!