बीजेपी के हजारों विस्तारक सात दिन का समय करेंगे दान: धनखड़
प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कार्यशाला में विस्तारकों को दिए व्यक्तित्व विकास के टिप्स

चंडीगढ़, 9 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा अल्पकालिक विस्तारक योजना के तहत अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है। इसी के तहत शनिवार को गुरुग्राम, कुरूक्षेत्र और अंबाला लोकसभा स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। तीनों लोकसभा स्तरीय कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने विस्तारकों को पार्टी की मजबूत आधारशिला बताया और कहा कि 2024 के चुनाव को जिताने में विस्तारक अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि विस्तारकों को दो दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद पांच दिन सभी विस्तारक शक्ति केंद्रों पर जाकर संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे।

अल्पकालिक विस्तारक कार्यशाला को संबोधित करने के बाद गुरुग्राम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि रविवार को सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक लोकसभा में प्रशिक्षण कार्यशालाएं शुरू होंगी वहीं सोमवार को फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत लोकसभा में अल्पकालिक विस्तारकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। भाजपा ने योजना तैयार की है कि हजारों की संख्या में हमारे अल्पकालिक विस्तारक सात दिन का समय दान करेंगे। पार्टी का संगठन पन्ना-पन्ना तक खड़ा हो गया है। ये विस्तारक दो दिन के प्रशिक्षण के बाद शक्ति केंद्रों पर जाकर संगठन गढ़े चलो के मंत्र को आत्मसात करते हुए उसे अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। वे सभी शक्ति केंद्र के बूथों पर जाकर भाजपा के बूथ स्तरीय पदाधिकारियों से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वहां के राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए वहां के लोगों मिलेंगे तथा केंद्र व राज्य सरकार की अब तक की उपलब्धियों व योजनाओं को बताएंगे।

श्री धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अल्पकालिक विस्तार अभियान शुरू किया था जिसके तहत भाजपा हरियाणा के 25 विधायक भी राजस्थान में सात दिनों तक प्रवास करके आए हैं। उसके बाद हरियाणा में इस तरह का अब तक सबसे बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे विस्तारक लाभार्थियों को लाभ मिले यह भी सुनिश्चित करेंगे, लोगों से सुख-दुख साझा करेंगे, अगर उन्हें कोई समस्या है तो उसके समाधान का प्रयास भी करेंगे। इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में समय देंगे।

दिल्ली में शुरू हुए जी-20 शिखर सम्मेलन पर बोलते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि आज का दिन 140 करोड़ भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है। पूरे दुनिया की निगाहें दिल्ली पर है। बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली में आए हुए हैं और भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया की बेहतरी के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में ही भारत ने अनेक उपलब्धियां हासिल की है जिसमें पूरा पखवाड़ा आनंद के क्षणों से परिपूर्ण रहा है। चंद्रयान-3 की सफलता, आदित्य एल-1 का प्रक्षेपण और जी-20 की इस बैठक ने तो पूरे देश को प्रफूल्लित कर दिया है।  

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भोज पर नहीं बुलाने और एक राष्ट्र एक चुनाव पर पूछे गए सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस को हर बात में राजनीति नहीं करनी चाहिए। फिलहाल सभी की निगाहें जी-20 की बैठकों पर है। हालांकि उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव से विकास को गति मिलेगी। सनातन धर्म पर टिप्पणी के बारे में उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। देशभर में भी इसकी निंदा हो रही है। जो बेमेल नया गठबंधन बना है उसमें शामिल कांग्रेस सहित सभी दलों के लोगों को स्पष्ट करना चाहिए कि वे स्टालिन के बयान के साथ हैं या नहीं।

लोकसभा स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन  गुरुग्राम, कुरूक्षेत्र और अंबाला में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश महामंत्री, सांसद, विधायक व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विस्तारकों को संगठन, विस्तारक के काम, संगठन संरचना, विस्तारकों का दायित्व आदि विषयों पर अपनी बात रखी। विस्तारकों को प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्था से परिचय करवाया। संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। विस्तारक योजना की भूमिका एवं विस्तारकों के कर्तव्यों का बोध करवाया। सत्ता हमारा लक्ष्य नहीं माध्यम है। हमारा प्रमुख लक्ष्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना है।

गुरुग्राम लोकसभा की अल्पकालिक विस्तारक कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, विधायक सत्य प्रकाश जरावता, नूंह जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, रेवाड़ी जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव उपस्थित रहे।

वहीं कुरूक्षेत्र लोकसभा प्रशिक्षण शिविर में संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, सासंद नायब सैनी, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, विधायक सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री कर्ण देव कंबोज, प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी,  धर्मबीर मिर्ज़ापुर, हरपाल चीका, पूर्व सांसद कैलाशों सैनी, पूर्व मंत्रीकृष्ण बेदी उपस्थित रहे। 

error: Content is protected !!