वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 8 सितंबर : श्री जाहरवीर गोगा जी सेवा समिति छोटा बाजार थानेसर द्वारा 11वें श्री जाहरवीर गोगा जी जागरण हेतु शुक्रवार दोपहर ज्योति रथयात्रा निकाली गई जोकि झांसा रोड स्थित बसंती माता मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई पुराना बस स्टैंड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में संपन्न हुई। इस ज्योतियात्रा को अन्नपूर्णा होटल रसोई के संचालक समाजसेवी अवनी गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि झंडी देकर रवाना किया। इससे पूर्व गुप्ता ने छड़ी पूजन किया गया जिसमें भगत सुमन जी महाराज, गुदगुदी जंक्शन समूह के अध्यक्ष चंद्रमौलि गौड़, उपाध्यक्ष अनुज गौड़, राकेश कंसल, दिनेश गोयल, विजय गर्ग, श्याम जुनेजा और ललित चावला आदि शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार भटनागर जेई, सुनील सिल्लू और दर्शन लाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सुनील भटनागर ने बताया कि श्री जाहरवीर गोगा जी की पवित्र ज्योत बागड़ धाम (राजस्थान) से लाई गई है। बैंड बाजों के साथ निकाली गई इस ज्योति रथयात्रा में गुरु गोरक्षनाथ द्वारा माता बाछल को गुग्गल का प्रसाद प्रदान करते हुए, श्रीजाहरवीर गोगा, रानी श्रीयल और बाले भांजा, बाबा सबल सिंह बावरी, केसरमल बावरी और माई श्याम कौर के रूप में बाल कलाकारों की झांकियां निकाली गई। शोभायात्रा के आगे गोगा जी की पवित्र छडिय़ां तथा डेरु बजाते हुए समैये चल रहे थे। नगर के कई स्थानों पर इस ज्योति रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेवादार सुरेश भगत, जितेंद्र भटनागर, अमरनाथ कश्यप, देवांशु भटनागर, तुषार, रामकिशन, जयप्रकाश और आकाश कश्यप आदि सेवादार शामिल रहे। Post navigation विश्व कल्याण के लिए प्रत्येक मानव को अपनाना होगा कर्म का मार्ग : बंडारु दत्तात्रेय 70 फीसदी पानी बचाकर दोगुना उत्पादन देती है प्राकृतिक खेती : आचार्य देवव्रत