हिसार, 8 सितम्बर : आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं सर्वप्रिय नेता बहन सैलजा के आह्वान पर आज भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेसजनों ने एचएयू गेट नम्बर 4 से पैदल यात्रा शुरू करके फवारा चौक से होते हुए कांग्रेस भवन हिसार में प्रदर्शन-मार्च करके इसका समापन किया जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मजबूती देने के लिए तथा सर्वमान्य राष्ट्रीय नेता भारत जोड़ो यात्रा के प्रणेता राहुल गांधी की आवाज को और अधिक बुलन्द करने के लिये पार्टी कार्यकर्ता कार्य करेंगे। तानाशाही, अहंकारी, निकम्मी व भ्रमित मोदी-खट्टर सरकार को चुनोतीपूर्ण सन्देश जाये कि अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है, यह सत्ता परिवर्तन तक नहीं रुकेगी। कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि मैं भी अपने साथियों के साथ आज ही के दिन कुमारी शैलजा के नेतृत्व में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कन्याकुमारी गया था तथा समय समय पर तमिलनाडू, केरला, कर्नाटका, आंध्रा, राजस्थान, हरियाणा पंजाब व श्रीनगर आदि राज्यों में यात्रा में शामिल रहा हूं।हमने सुरूआती दौर से ही राहुल गांधी का जोश व जज्बा देखा था कि आज ही के दिन एक वर्ष पूर्व राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करके चार हजार से ज्यादा पैदल चल कर देश के पीड़ित, वंचित, शोषित, गन्ना किसानों आदि जरूरत मंद लोगों की पीड़ा को सुनकर निराकरण करने का आश्वासन दिया था और वो सिलसला आज भी लगातर जारी है। आज इस यात्रा के अवसर पर रणधीर सिंह धीरा पूर्व विधायक, डॉ. अजय चौधरी एआइसीसी सदस्य,जगन्नाथ पूर्व सदस्य एचपीएससी, कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, टैक्स ट्रिब्यूनल के न्यायिक सदस्य हरपाल बूरा, रामनिवास राड़ा हिसार से पूर्व कांग्रेस प्रत्यासी, भूपेंद्र गंगवा बरवाला से पूर्व कांग्रेस प्रत्यासी,, कृष्ण सातरोड यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष, शैलेश वर्मापीसीसी डेलिगेट, मुकेश सैनी कांग्रेस प्रवक्ता प्रवक्ता, आनन्द जाखड़, विजेंद्र कपूर सेवादल अध्यक्ष, शमशेर सिंह सेवादल, राजेश खनगवाल, श्वेता शर्मा एडवोकेट, कुलवंत सैनी एडवोकेट, सुभाष वर्मा, बीरेंद्र सेलवाल, सन्तोष चमारखेड़ा, कौशल्या सिंहमार, बलजीत सिवाच, चंद्र हर्ष, अंकित चमारखेड़ा, जगबीर मलिक, डॉ. मनदीप पूनिया, सज्जन गैबीपुर, नवदीप, सोनी टोहाना, जगदीश कनोह, संजय सलेमगढ़, सुखबीर किरोड़ी, सतीश खोखर, सोनू टोहाना, सतबीर सिवानी, ईश्वर खेदड़, सुभाष खन्ना, प्रवीन खान, कमला देवी, सुनीता देवी, प्रवीण, सुदेश कुमार, सुभाष, नरेश पहलवान, अनूप, संदीप, राजेश भुटानी, रोहतास चौहान, संजय, सत्यवान एडवोकेट, इंद्र सिंह, रामदिया, मास्टर दिनेश जांगड़ा, सुरेश पंघाल, दिलबाग लाम्बा, हुकम सिंह, अनूप, वेद प्रकाश, बलविंद्र, हिमांशु आर्य खोवाल, रोहतास आदि मौजूद रहे। Post navigation न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन के मंत्र के साथ हरियाणा में निरंतर विकास की नई परिभाषा लिख रही वर्तमान सरकार – मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने की घोषणा, पदमा योजना के तहत हिसार के गांव खानपुर में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र