रेवाड़ी जिले की खोल पुलिस चौकी  में तैनात  मुख्य सिपाही को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

चंडीगढ़, 1 सितम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर चलते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध मुहिम तेज कर दी  है । इसी कड़ी में ब्यूरो ने रेवाड़ी जिले की खोल पुलिस चौकी में तैनात मुख्य सिपाही को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते  गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इसी प्रकार एक अन्य मामले में अवैध शराब बेचने के झूठे मामले में दर्ज एक शिकायत से नाम हटवाने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग करने के मामले में बलदेव नगर अम्बाला शहर के मुख्य सिपाही जसबीर सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, पुलिस स्टेशन सदर हिसार के मुख्य सिपाही राकेश कुमार को भी सत्य नगर के सुरेश कुमार की शिकायत पर 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग पर गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!