रौनक शर्मा रोहतक : वीरवार को नवीन जयहिंद ने उनसे मिलने आई बहनों से राखी बंधवाई और मिठाई खाई।इस मौके पर नवीन जयहिंद को राखी बांधने आई छोटी बहनों को आशीर्वाद दिया । नवीन जयहिंद ने इस मौके पर कहा कि असली रक्षक वहीं होता है जो दूसरों की बहनों को भी अपनी बहन के बराबर इज्जत पर दें। जो अपनी पत्नी को शराब पी करके परेशान ना करें, गाली गलौच ना करें । जो बिना दहेज के शादी करें। जयहिंद ने सभी भाइयों से भी अपील की कि वे किसी भी लड़ाई -झगड़े में मां -बहन की गालियाें का इस्तेमाल न करें।मां -बहन सबकी सांझी होती है , सम्माननीय होती है। आपसी मन मुटाव में अभद्र भाषा का प्रयोग न करें।वही सोशल मीडिया पर भी इस तरह की भाषा के इस्तेमाल से बचें। इन विडियो को बच्चे , छोटी -बड़ी बहन वपरिवार के लोग देखते है। तो ऐसी किसी भी टिप्पणी से बचें। जयहिंद ने कहा कि उनकी खुद की बहन तो नहीं है लेकिन दूसरों की बहनों को भी वो अपनी बहन समझे है और उनकी हर प्रकार की मदद के लिए हमेशा तैयार है। Post navigation गरीबों पर रहम करो, घर ना गिराओ मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर साहब : नवीन जयहिन्द पुलिस की डायल 112 सुविधा से अपराध पर हुआ नियंत्रण, आवाज लगाते ही मौके पर पहुंच जाती है पुलिस- गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज