पूर्वांचल के लोगो ने निकायमंत्री से यूपी- बिहार के लिए हिसार से सीधी ट्रेन चलाए जाने की रखी मांग

हिसार, 28अगस्त। पूर्वांचल समाज का एक प्रतिनिधि मंडल गत दिवस पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केपी गुप्ता के नेतृत्व में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिसार से उत्तर प्रदेशऔऱ बिहार की तरफ ट्रेन चलाई जाने की मांग रखी गई है।ज्ञापन में कहा गया है कि दोनों प्रदेशो से भारी संख्या में  लोग हिसार व आसपास के क्षेत्र में रहते हैं । उनका अपने गांव में आना- जाना लगा रहता है। वर्तमान में केवल एक गाड़ी गोरखपुरधाम चलाई जा रही है जो प्रयाप्त नही है। ज्ञापन में आंकड़े देकर बताया गया है कि वैशाली एक्सप्रेस सुबह 6.25 पर दिल्ली पहुंचती है और शाम को आठ बजे रवाना होती है इस तरह दिल्ली में इसका ठहराव 14 घंटे रहता है। इसी तरह ब्रह्मपुत्र मेल, पूर्वांचल एक्सप्रेस व पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव भी दिल्ली 12 से 19 घंटे तक रहता है यदि इनके फेरो को हिसार तक बढ़ा दिया जाए तो पूर्वांचल वासियो को भारी लाभ होगा।

मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि कैबिनेट मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर उनकी मांग को रखा जाएगा व मांग पूरी  करवाने का पूरा-पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर के पी गुप्ता जिला संयोजक पूर्वांचल प्रकोष्ठ, शंकर गोस्वामी जिला सह-संयोजक पूर्वांचल प्रकोष्ठ ,कृष्ण कुमार गोसवामी, सुरेश गोयल धूप वाला, राम चन्द्र गुप्ता, लोकेश असीजा, विनोद तोषावड आदि उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!