हरियाणा में लगातार बेरोजगारी बढ़ाने के कारण भी प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है- बजरंग गर्ग
सरकार को कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अग्रोहा में व्यापारियों की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि 7-8 असमाजिक तत्वों द्वारा हार्डवेयर व्यापारी राजेश गोयल पर हमला करके लूटपाट का प्रयास करने की कड़े शब्दों में निंदा की। अपराधियों द्वारा व्यापारी को डंडे मारने से सिर में कई टांके आए है। अगर पुलिस प्रशासन ने तुरंत अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापारी बाजार बंद करके सड़कों पर उतरेगा।

 बजरंग गर्ग ने पुलिस जिला अधीक्षक गंगाराम पूनिया को अपराधियों को पकड़ने के लिए  टेलीफोन पर कहा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। श्री गर्ग ने कहा कि अपराधियों द्वारा लगातार अग्रोहा, हिसार जिले व हरियाणा में व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या, अपहरण व चोरियां होने से व्यापारी भय के साए में जी रहा है। हरियाणा में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जिस दिन व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट ना होती हो। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। आज क्राईम के मामले में हरियाणा अव्वल स्थान पर है। इस राज में ना तो व्यापारी, उद्योगपति सुरक्षित है ना ही हमारी माताएं बहनें व आम जनता सुरक्षित है। जिसका मुख्य कारण हरियाणा में लगातार बेरोजगारी का बढ़ना है। सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाएं रोजगार छिनने में लगी हुई है। हरियाणा में बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ाने के कारण भी अपराध का बढ़ना मुख्य कारण है। सरकार क्राईम को रोकने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। अपराधी अपराध करें उससे पहले ही अपराधियों को पकड़ कर जेल में भेजना चाहिए और हरियाणा में जो पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की कमी है उनकी सरकार को तुरंत भर्ती करनी चाहिए और प्रदेश के हर चौकी-थानों में सरकार की तरफ से पूरी तरह से मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि पुलिस अधिकारी समय रहते हुए अपराधियों पर नकेल कस सके।इस अवसर पर अग्रोहा व्यापार मंडल प्रधान खेमचंद मेहता, कोषाध्यक्ष विनोद नैन, पवन गर्ग, ईश्वर सेठ, आजाद बेनीवाल, विजेंद्र थोरी, मदन स्वामी, कुलदीप वर्मा, रिंकू मुंड, किसान नेता केडी , मनोज मेहता, सुशील सेठ ,मनोज सेठ ,अनिल गोदारा, विक्की जाखड़, प्रेमजीत जाखड़ आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

error: Content is protected !!