–सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में शांति कमेटियों का रहा विशेष सहयोग। नूह। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला नूंह में कुछ संगठनों द्वारा ब्रजमंडल की यात्रा के आह्वान के बाद आज जिला में शांतिपूर्ण माहौल में जलाभिषेक के कार्यक्रम हुए। लोगों ने श्रद्धापूर्वक व पूरी आस्था के साथ मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उपायुक्त ने बताया कि जिला में किसी भी संगठन को शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं थी। स्थानीय लोगों द्वारा पूरा दिन नल्हेश्वर मंदिर, झीर मंदिर में जलाभिषेक के कार्यक्रम शांतिपूर्वक ढंग से हुए। अमन-चैन व शांति बहाली में हर वर्ग का अच्छा सहयोग रहा तथा सभी गांवों में बनी शांति कमेटियों ने जिला में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। उपायुक्त ने बताया कि जिला में एहतियात के तौर पर धारा-144 लगाई गई थी। लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई थी। जिला प्रशासन व आम नागरिकों के सहयोग से अब जनजीवन सामान्य तरीके से पटरी पर लौट रहा है। सावन का आखिरी सोमवार होने के चलते जिला में जलाभिषेक का कार्यक्रम सामान्य ढंग से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में सभी सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारी एकजुट होकर शांति बहाली के लिए कार्य कर रहे हैं। जिला के स्थानीय लोग दोबारा से अपनी दैनिक कार्य में व्यस्त हो रहे हैं। उन्होंने लोगों का आह्वïान किया कि सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार न करें। इस तरह की गतिविधि पर प्रशासन की कड़ी नजर है। उन्होंने आमजन से पुन: अपील करते हुए कहा कि वे शांति बहाली में अपना योगदान दें और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाहों आदि की सूचना जिला प्रशासन को दें, ताकि नियम अनुसार कार्यवाही की जा सके। Post navigation नूंह में विहिप प्रमुख और कई अन्य को जलाभिषेक की मिली इजाजत, कई हिंदू नेता नजरबंद आईटीसी ग्रैंड भारत में सात सितंबर तक आयोजित होगी चौथी शेरपा बैठक