वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक चंडीगढ़, 24 अगस्त – हरियाणा विधान सभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 3 बैठकें होंगी। हरियाणा विधान सभा सचिवालय में वीरवार को विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में बीएसी सदस्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधान सभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा उपस्थित रहे।25 अगस्त को प्रात: 11 बजे सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। सबसे पहले शोक प्रस्ताव होंगे, उसके बाद प्रश्नकाल होगा। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता बीएसी की रिपोर्ट पढ़ेंगे। तत्पश्चात विधायी कामकाज होगा। 26 और 27 अगस्त को अवकाश रहेगा। 28 अगस्त सोमवार को सुबह 11 बजे प्रश्नकाल शुरू होगा। इसके बाद वर्ष 2011-12 से 2018-19 के लिए अनुदानों तथा विनियोजनों से अधिक मांगें प्रस्तुत होंगी। इस दिन वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक अनुमानों की प्रथम किश्त प्रस्तुत होगी। इस पर प्राक्कलन समिति की रिपोर्ट भी प्रस्तुत होगी। इसके बाद विधायी कामकाज होगा। 29 अगस्त को भी सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से होगी। इसके बाद निरंतर बैठक संबंधी नियम 15 और अनिश्चितकाल तक सभा के स्थगन संबंधी नियम 16 के अधीन प्रस्ताव प्रस्तुत होंगे। वर्ष 2011-12 से 2018-19 के लिए अनुदानों तथा विनियोजनों से अधिक मांगों के संबंध में हरियाणा विनियोग विधेयक 2023 प्रस्तुत होगा। इसके बाद वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक अनुमानों की प्रथम किश्त के संबंध में हरियाणा विनियोग विधेयक प्रस्तुत होगा। इसके बाद विधायी कामकाज होगा। Post navigation आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने चंडीगढ़ पुलिस डीजीपी को लिखा पत्र सत्र से पहले हुड्डा ने ली विधायक दल की बैठक, प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद