क्रिकेटरों की तरह देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों को भी मिले करोड़ों रुपए : जयहिंद

शहीद के परिवार को राष्ट्र परिवार घोषित करे सरकार – जयहिंद
देश के असली हीरो क्रिकेटर नहीं, देश के लिए जान देने वाले शहीद : जयहिंद

रौनक शर्मा

रोहतक : लेह लद्दाख में आर्मी का ट्रक खाई में गिरने से रोहतक के अंकित शहीद हो गए थे। आज सोमवार को शहीद अंकित का पार्थिव शरीर गांव गद्दी खेड़ी में पहुंचा और भारत माता के जयकारों के बीच उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई।

शहीद अंकित को पुष्प और श्रद्धांजलि देने जयहिंद सेना के सुप्रीमो और सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद भी पहुंचे।

नवीन जयहिंद ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि जवानों का देश की रक्षा में अहम योगदान है और एक शहीद जवान अपने पीछे अपने घर-परिवार को छोड़कर देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देता है।
वीर जवानों के बदौलत ही देश की जनता चैन की नींद सो पाती है ।

शहीद के परिवार को राष्ट्र परिवार घोषित करे सरकार – जयहिंद

जयहिंद ने कहा कि हमारे देश के जवानों की बदौलत ही देश की जनता चैन से सोती हैं देश के जवानों का देश की रक्षा में अहम योगदान हैं जयहिंद ने कहा की जवान, किसान और विज्ञान किसी भी देश की रीढ़ होते हैं जिनके कंधों पर ही देश का भार टिका होता हैं जिस तरह किसान देश का पेट भरता हैं उसी तरह देश का जवान पहरी बनकर देश की सीमाओं पर देश की रक्षा करता हैं

जयहिंद ने कहा कि देश के असली हीरो क्रिकेटर नहीं बल्कि देश के लिए अपना बलिदान देने वाले और सरहद पर हमेशा देश की रक्षा करने वाले वीर जवान हैं।

सरकारें जिस तरह से क्रिकेटरों पर पैसे लुटाती है और उन्हें करोड़ों रुपए का इनाम देती है उसी तरह जवानों को और उनके आश्रितों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए। सरकार को चाहिए कि शहीद के परिवार को “राष्ट्र परिवार” बनाये और उन्हें आर्थिक मदद दी जाए |

गौर करने योग्य बात हैं कि गांव गद्दी खेड़ी निवासी करीब अंकित (25) ने साल 2019 में आर्मी जॉइन की थी। इसके लिए अंकित ने कड़ा अभ्यास किया, जिसकी बदौलत वे आर्मी में भर्ती हुए और 311 मेड रेजिमेंट में तैनात थे। अंकित 2 भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई खेतीबाड़ी करता है। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि अंकित के बाद उसके परिवार की देखभाल सरकार की जिम्मेदारी है |

You May Have Missed

error: Content is protected !!