चंडीगढ़ ,18 अगस्त- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि जी-20 की चौथी बैठक 3 से 7 सितम्बर 2023 तक मानेसर, गुरुग्राम व नूह में आयोजित की जाएगी।

मुख्य सचिव आज यहां जी-20 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एनएच-48 रामपुरा से आईटीसी ग्रांड भारत नूह तक सड़क कार्य की भी विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक, सूचना, जन सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग के दूसरे दिन हरियाणा की समृद्व एवं खुशहाल संस्कृति को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही हैं ।

उपायुक्त गुरुग्राम श्री निशांत यादव ने बताया कि रोड़ कारपेटिंग, ड्रेन सफाई, फ्लाईओवर वाल पेटिंग एवं कर्ब स्टोन रिपेयरिंग आदि का कार्य किया जा रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा रामपुरा से आईटीसी ग्रांड भारत नूह तक सड़क मार्ग एवं स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। एनएच-48 रामपुरा से आईटीसी ग्रांड भारत सड़क कार्य की नियमित रूप से मोनिटरिंग कर समय-समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं ।    

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द मोहन शरण, महानिदेशक विदेश सहयोग श्री अशोक मीणा, जी-20 के नोडल आफिसर डा. आदित्य दहिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए के सिंह, निगम आयुक्त गुरूग्राम श्री पी सी मीणा, नूह के उपायुक्त श्री धीरेन्द्र खडगटा, गुरूग्राम के ऑनलाईन जुड़े।