चण्डीगढ, 17 अगस्त-हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने महेन्द्रगढ, झज्जर व रेवाड़ी के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे खेतड़ी-नरेला बिजली टांसमिशन एक्सटेशन लाईन पर लगाए जाने वाले टावरों का कार्य आगामी 10 दिन में अवश्य शुरू करवाएं ताकि बिजली लाईन का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। मुख्य सचिव आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पीजीसीआईएल द्वारा 765/400 केवी खेतड़ी-नरेला लाईन एक्सटेंशन के निर्माण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक मे पावर युटिलिटिज हरियाणा के चेयरमैन श्री पी के दास एवं ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए के सिंह भी मौजूद रहे। महेन्द्रगढ की उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता, झज्जर के उपायुक्त शक्ति सिंह एवं रेवाड़ी के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा एवं पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारी ऑनलाईन जुड़े। मुख्य सचिव ने कहा कि खेतड़ी-नरेला लाईन एक्सटेंशन पर 119 टावर लगाए जाने हैं । इनमें महेन्द्रगढ जिला में 8, झज्जर जिला में 85 व रेवाड़ी में 26 टावर लगाने के लिए टावर फाउंडेशन को लेकर मार्किंग, वाटर लोगिंग, मुआवजा आदि की कुछ दिक्कतें को तुरन्त प्रभाव से निपटाएं। उन्होंने कहा कि झज्जर के गांव रेवाड़ी खेड़ा, मातन, छारा, आसोदा लडरावण, खरहर, बिरधाना, गुढा गिरावड तथा महेन्द्रगढ के गांव बेरी, चितलांग व उन्हानी तथा रेवाड़ी में मुमताजपुर सहित तीन गांवों में खेतड़ी-नरेला एक्सटेशन लाईन पर लगाए जाने वाले टावरों को लेकर जल्द जल्द से कार्रवाई अमल में लाएं। ़ मुख्य सचिव ने कहा कि पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड द्वारा खेतड़ी-नरेला लाईन का एक्सटेंशन कार्य खेतड़ी सबस्टेशन से बिजली निकासी का निष्पादन करने के लिए किया जा रहा है। इस कार्य को मार्च 2024 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह प्रोजेक्ट निर्धारित समयवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। Post navigation हरियाणा सरकार ने आईओसीएल को पानीपत रिफाइनरी के विस्तार के लिए तीन गांवों की 349 एकड़ पंचायती जमीन के अधिग्रहण करने की दी मंजूरी हरियाणा सरकार ने आगामी विधानसभा सत्र के सुचारू संचालन के लिए जारी किए दिशा-निर्देश