हरियाणा में हजारों भाजपा अल्पकालीन विस्तारक बूथों के लिए होंगे रवाना कांग्रेस की दुकान पर बोर्ड मोहब्बत का और माल नफरत का: ओम प्रकाश धनखड़ मोदी सरकार की योजनाओं को विस्तारक पहुंचाएंगे घर-घर चंडीगढ़, 16 अगस्त। केंद्र और प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार स्थापित करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने मेगा प्लॉन तैयार किया है। हरियाणा के हजारों विस्तारक बूथों पर रहकर पन्ना प्रमुख अभियान और लाभार्थी संपर्क अभियान को और गति देंगे इससे बूथ सशक्तिकरण अभियान में बड़ी गति आएगी। इन अल्पकालीन विस्तारकों को लोकसभा स्तर पर ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करके ओम प्रकाश धनखड़ ने खुद यह जानकारी दी। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने कई बार कांग्रेस पर भी जमकर वार किए। उन्होंने कांग्रेस को नफरत और झूठ की दुकान करार देते हुए कहा कि कांग्रेस की दुकान पर बोर्ड मोहब्बत का है और माल नफरत का भरा है। इससे पहले उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी को भी नमन किया और उनके कार्यकाल में पार्टी की गतिविधियों, बैठकों में बिताए गए पलों को मीडिया के साथ साझा किया। प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने हरियाणा में चलाई जाने वाली अल्पकालीन विस्तारक योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि विस्तारक पांच-पांच बूथों पर एक सप्ताह बिताएंगे। यह कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर को चलेगा। विस्तारक एक सप्ताह तक विभिन्न बूथों पर रहेंगे और ग्रास रूट पर पार्टी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अल्पकालीन विस्तारक योजना का मुख्य उदेश्य समाज के हर वर्ग को जागरूक करके उन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जिन लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ में कोई दिक्कत व परेशानी आती है तो अल्पकालीन विस्तारक उनकी सहायता करेंगे। सभी विस्तारक एक सप्ताह तक अपने अलॉट किए गए स्थान पर ही रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा ने मेवात को छोड़कर 87 विधानसभाओं में तिरंगा यात्राएं देश भक्ति के भाव से संपूर्ण की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरा देश, मेरी माटी अभियान के तहत शहीदों के गांवों, समाधि और स्मारकों से पवित्र मिट्टी एकत्रित की जा रही है। ब्लॉक अनुसार एक बड़ा कलश बनेगा। इसके बाद अगस्त के अंतिम सप्ताह में हरियाणा से 311 कलशों में मिट्टी दिल्ली पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शहीदों की याद में एक अमृत वाटिका का निर्माण हो रहा है, जहां पूरे देश से लगभग साढ़े सात हजार कलश पहुंचेंगे। हरियाणा में हर गांव में 75-75 पौधे लगाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2017-18 में जब वे कृषि मंत्री थे तो हमारी सरकार ने ग्राम गौरव पट्टी अभियान की शुरूआत की थी। उस समय साढ़े तीन हजार गांवों में ग्राम गौरव पट्ट लगे थे। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने शिलापट्ट को पूरे देश में बनाने का निर्णय लिया है। हरियाणा की इस पहल को पूरे भारत में दौहराना हमारे लिए गौरव की बात है। इससे शहीदों का भी सम्मान बढ़ेगा और हर ग्रामवासी के हृदय में अपने वीरों की याद अंकित होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा ने हर जिले में विभाजन विभीषिका कार्यक्रम किए। भारत को आजादी विभाजन की कीमत पर मिली थी। महात्मा गांधी ने कहा था कि देश का विभाजन होगा तो मेरी लाश पर होगा, लोग गांधी जी पर भरोसा करते थे, लेकिन उन्हीं की पार्टी ने विभाजन स्वीकार कर लिया। दस लाख लोग मारे गए। भगत सिंह का गांव पाकिस्तान में चला गया। करतापुर साहिब पाकिस्तान में चला गया। उन्होंने कहा कि जो कौमे अपने बुरे दिनों को भूल जाती है, उनके बूरे दिन फिर से आ जाते हैं। इसलिए अपने बुरे दिनों को याद रखने के लिए हर वर्ष विभाजन विभीषिका के कार्यक्रम भाजपा आयोजित करती रहेगी। पन्ना प्रमुख सम्मेलनों के बारे में श्री धनखड़ ने कहा कि अब तक 56 पन्ना प्रमुख सम्मेलन संपन्न हो चुके हैं। एक लाख 60 हजार कार्यकर्ता इन सम्मेलनों में उपस्थित हुए हैं। आगामी रविवार को तीन पन्ना प्रमुख सम्मेलन होने हैं। धनखड़ ने सितंबर तक सभी पन्ना प्रमुख सम्मेलन होने की संभावना भी जताई। कांग्रेस की झूठ की दूकान में नफ़रत का सामान: धनखड़ पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने सदा नफरत की राजनीति की है। कांग्रेसी सदा मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, लेकिन असल में वह झूठ की चलाती है और उसकी दुकान में नफरत का सामान भरा पड़ा है। हाल ही में कांग्रेस के नेताओं ने जनता तक को राक्षस बताने का पाप किया। ऐसी पार्टी से जनता क्या उम्मीद कर सकती है। इसलिए कांग्रेस के नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि उन्होंने किस तरह से अपने शासनकाल में लोकतंत्र की हत्या की और अब वे लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं। श्री धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नजर में हरेक कार्यकर्ता और देश का एक-एक व्यक्ति भगवान का रूप है, लेकिन कांग्रेस को जनता जनार्दन में राक्षस दिखाई देता है, इससे यह बात साफ है कि कांग्रेस का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। नूंह हिंसा पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेवात में भाजपा का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। यही बात विपक्ष को पसंद नहीं आ रही है। भाजपा ने सिंबल पर चुनाव लड़ा था। कमल के निशान पर सात पार्षद जीत कर आए थे। जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बीजेपी के बने हैं और नगरपालिका के चुनाव भी भाजपा जीती है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में 50 प्रतिशत पन्ना प्रमुख मेव बंधु शामिल हुए। सरकार ने मेवात में काफी काम किए हैं। मेवात का विकास कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा। कुछ पार्टियों के नेताओं के वीडियों आ रहे हैं। आप नेता के उपर एफआईआर दर्ज हुई है। हर वर्ष निकाली जाने वाली बृजमंडल यात्रा में अराजकतत्वों ने योजनाबद्ध हमला किया और सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। Post navigation गृह मंत्री अनिल विज से आज नवनियुक्त डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर ने की शिष्टाचार भेंट विद्यार्थी जीवन में कड़ा परिश्रम करते हुए लक्ष्य प्राप्ति की ओर निरंतर करें प्रयास, समाज सेवा को आधार मानकर बढ़े आगे- मुख्यमंत्री