वसुधा वंदन प्रण के तहत गांव के अमृत सरोवर पर ग्रामीणों संग पौधारोपण स्वतंत्रता सेनानियों व वीर बलिदानियों को समर्पित शिलाफ़लकम की स्थापना इसी मौके पर गांव जमालपुर में विशाल तिरंगा यात्रा भी निकाली गई फतह सिंह उजाला पटौदी 16 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश भर की पंचायतों, कस्बों, शहरों में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अमृत काल के तहत् आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय श्रम और रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने पैतृक गांव जमालपुर में इस अभियान के तहत मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। केंद्रीय मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी पण्डित चन्द्रसेन के स्मारक पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने उपरांत अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम में आये सभी लोगों से अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए पंच प्रण को लेकर अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने को कहा। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गुलामी की मानसिकता से बाहर निकला हुआ देश पंचप्रण को समर्पित हो करके एक नए आत्मविश्वास के साथ आज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में देश को ऐसी सरकार मिली है। जो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के उद्देश्यों के तहत देश के संतुलित विकास के लिए समय का पल-पल और जनता की पाई-पाई जनता की भलाई के लिए लगा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रत्येक निर्णय का एक ही मानदंड है राष्ट्र प्रथम। उन्होंने कहा कि आज दुनिया की आवश्यकताओं को पूर्ण करने का सामर्थ्य देश की युवा शक्ति के पास है। केंद्रीय मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की निर्णायक नीतियों व हमारे करोड़ो देशवासियों के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि आज हमारी अर्थव्यवस्था विश्व की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। केंद्रीय मंत्री ने पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाते हुए ग्रामवासियों से स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के विचारों और पंच प्राण प्रतिज्ञा को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित जन सामान्य को शपथ दिलाई कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में गांव जमालपुर में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि गांव में अमृत सरोवर के रूप में जोहड़ का जीर्णोद्धार किया गया है। इसमें पानी की व्यवस्था करने के लिए वेयरहाउस के पानी के जुड़ाव के साथ-साथ एसटीपी के पानी लाने की योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंचगांव से जमालपुर फोरलेन सड़क के निर्माण का टेंडर हो चुका है। वही गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन के नवनिर्माण का नक्शा तैयार हो चुका है, आने वाले समय में जमालपुर का स्कूल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। केंद्रीय मंत्री ने गांव में स्थित रामप्रसाद ई लाइब्रेरी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा यहां लाइब्रेरी होने से बच्चों के रोजगार के अच्छे अवसर मिल सकेंगे। इस दौरान उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी तैयारी इस प्रकार से करें कि भविष्य में वे रोजगार लेने वाले नही अपितु रोजगार देने वाले बनेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश, स्थानीय वीरों के नाम, ग्राम पंचायत का नाम एवं तिथि लिखी शिलाफलकम का भी अनावरण किया। केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में वसुधा वन्दन कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर स्कूली बच्चों की तिरंगा यात्रा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण व गांव जमालपुर के ग्रामीण व आसपास के क्षेत्र की प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे। Post navigation स्वतंत्रता दिवस आयोजन कहीं और निमंत्रण पत्र में आमंत्रण स्थल और कहीं ! वीर शहीदों की याद में मानेसर में बने भव्य शहीद द्वार- विधायक सत्यप्रकाश जरावता