लोहारू :- आज लोहारू शहर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मंत्री एवं विधायक तोशाम किरण चौधरी जी ने शिरकत कि उन्होंने कार्यकर्ताओं व आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे खटर और दुष्यंत सरकार के दिन अब लद चुके है इतनी भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व आमजन की भीड़ इस बात की गवाह है कि खटर सरकार की कुनीतियों से जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी आईडी सर्वे में याशी कम्पनी द्वारा 85 प्रतिशत गलतीया होने के बावजूद न तो खटटर सरकार ने उस कम्पनी पर कोई कार्यवाही की और आमजन को कार्यालयों के चक्कर काटने पर मजबूर कर दिया है ।

उन्होंने कृषि मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश कि तो बात अलग है उनके हलके लोहारू में खाद की इतनी बाहरी कमी थी कि लोगों को रात को लाइन में लग कर खाद आने का इंतज़ार करना पड़ा और दुसरी तरफ़ विधानसभा में मंत्री झूठ पर झूठ बोलते हैं और हलके में काम करने की बजाए अपने सम्पती व व्यापार बढ़ाने में लगे हुए हैं बौखला कर किसान क़ौम को पाकिस्तानी बताते हैं । उन्होंने लोगों से अपिल की लोकसभा चुनाव मे श्रुति चौधरी को जीता कर लोकसभा में भेजना आपके रूके हुए काम पुरे किये जायेगे आपने बीजेपी के झुठ के झाँसे में आकर एक ऐसे को सांसद बना दिया जो कि नो साल से लोकसभा क्षेत्र में दिखाई नहीं देते वो सिर्फ़ चुनाव के समय दिखाई देते और नो वर्ष में एक भी प्रोजेक्ट अपने लोकसभा क्षेत्र में लेकर नहीं आये ।

श्रीमती किरण चौधरी ने कहा की भाजपा की नीति समाज को बांटकर फायदा उठाने की है , कभी जाती के नाम पर कभी धर्म के नाम पर जनता को गुमराह करके असल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की भाजपा की नीति रही है पर अब जनता भाजपा की असलियत जान चुकी है ओर आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है

इस कार्यक्रम की संयोजक पूनम सिघानी ने कहा कि प्रदेश में यदि किसी ने काम किया है तो वो चौधरी बंशीलाल , सुरेन्द्र सिंह व मैडम किरण चौधरी जी ने किया है और लोहारू का जितना भी विकास कार्य हुए वो उन्हीं की देन हैं । इस अवसर पर रामेश्वर ठेकेदार , राजेन्द्र शेखावत, दलिप सिरसी , वासु शर्मा, बलवीर रणवां ,जय चन्द चैहड , सुनिल सिघानी ,प्रताप चेयरमैन , सुरेन्द्र टोकस , महावीर बाज़ियाँ , राजीव मतानी , धर्मवीर दूहन, मुख्यतयार चेयरमैन , करण सिंह गोठडा , सहिराम सरपंच , महावीर मास्टर , वेद प्रकाश, सुरेश गोठडा, मुख्यतार सरपंच सिघानी , उमेद सिंह किसान नेता , जगवीर पुनिया , राकेश कालू सेठ , अतर सिंह पहाड़ी , अशोक शास्त्री , औम प्रकाश चावला , राजपाल नमबरदार , प्रदीप , अनिल आदी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!