गृह मंत्री अनिल विज ने गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले तीन नन्हें स्केटर्स को शुभकामनाएं दी

अम्बाला, 13 अगस्त। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने इनलाइन स्केट्स पर सबसे तेज 100 मीटर में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में अपना नाम दर्ज कराने वाले अम्बाला छावनी के तीन नन्हें स्केटर्स राघव अनेजा, अबीर मुंजाल एवं विहा मुंजाल को आर्शीवाद दिया और तीनों स्केटर्स को भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

श्री विज ने नन्हे स्केटर्स के परिवार सदस्यों डा. आरके अनेजा, डा. सुरेंद्र मुंजाल, डा. रविश अनेजा, डा. गरिमा अनेजा, डा. गौरव मुंजाल एवं डा. रूपा मुंजाल को भी बच्चों की कामयाबी पर बधाई दी। बच्चों के परिवार सदस्यों ने बताया कि कर्नाटक के बेलगाम में लगातार 48 घंटे तेज गर्मी और बारिश के बीच स्केटिंग की थी। इसमें देश भर से अलग-अलग आयु वर्ग के 371 स्केटर्स चुने गए थे। इस पूरे इवेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम ने कवर किया था। सभी पैमानों में खरे उतरने के बाद इसे गिनीज बुक में दर्ज किया गया था। अम्बाला छावनी के तीनों बच्चे इसका हिस्सा थे और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में उनका नाम दर्ज होना समूचे अम्बाला के लिए गौरव की बात है।

Previous post

चुनाव में जो लोग भाजपा को जमनापार भेज रहे थे आज वो भाजपा के साथ भ्रष्टाचार की जमना में गोते लगा रहे – दीपेन्द्र हुड्डा

Next post

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की नाबालिग के अपहरण और बलात्कार मामले में सख्त कार्रवाई की मांग

You May Have Missed

error: Content is protected !!