गरीब और जुर्माना न देने में सक्षम 3 कैदियों को भी किया जाएगा रिहा

चंडीगढ़, 10 अगस्त  – हरियाणा सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को 43 कैदियों को विशेष छूट देते हुए रिहा करने का निर्णय लिया है। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 7 कैदियों , जिन्होंने बिना छूट के अपनी वास्तविक सजा का 50 प्रतिशत पूरा कर लिया है , को रिहा किया जाएगा। 

इसी प्रकार ऐसे सजायाफ्ता कैदी, जिन्होंने वास्तविक सजा अवधि में से बिना छूट के दो-तिहाई या 66 प्रतिशत तक की सजा पूरी कर ली है, की सजा को भी कम कर दिया गया है। ऐसे 33 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छूट का लाभ देकर रिहा किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि 3 ऐसे सजायाफ्ता कैदी हैं जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है परन्तु वे गरीब होने के कारण जुर्माना देने में सक्षम नहीं हैं , उन्हें भी विशेष छूट का लाभ देकर 15 अगस्त 2023 को रिहा किया जाएगा।


प्रवक्ता ने यह भी बताया कि उक्त कैदियों को किसी भी न्यायालय द्वारा लगाए गए जुर्माने की राशि को अवश्य जमा करवाना होगा , अगर वे 15 अगस्त से पहले यह जुर्माना राशि जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा।

error: Content is protected !!