श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में ओपन काउंसलिंग सोमवार से

आवेदन करने से चुके विद्यार्थियों के लिए दो दिन का विशेष अवसर, ले सकते हैं मनमाफिक प्रोग्राम में दाखिले।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने उन विद्यार्थियों को दाखिले का एक अवसर देने का निर्णय लिया है, जो किन्हीं कारणों से आवेदन करने से वंचित रह गए। दाखिला प्रक्रिया में ओपन काउंसलिंग का विशेष प्रावधान किया गया है। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि यह विद्यार्थी सोमवार और मंगलवार को ओपन काउंसलिंग के अंतर्गत ऑन द स्पॉट दाखिला ले सकेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा और मानकों की अनुपालना करनी होगी।

ओपन काउंसलिंग के अंतर्गत सोमवार को पहले दिन बैचलर ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट और बीकॉम ऑनर्स के अलावा डिप्लोमा कंप्यूटर इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन जैपनीज, डिप्लोमा इन इंग्लिश लैंग्वेज, डिप्लोमा इन म्यूजिक (फॉक आर्ट बंचारी), डिप्लोमा इन योगा, डिप्लोमा ग्राफिक्स एंड कम्युनिकेशन डिजाइन और डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन एंड ट्रेडीशनल स्वीट्स कोर्स में दाखिले होंगे।

कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि मंगलवार को ओपन काउंसलिंग के दूसरे दिन बी.वॉक एग्रीकल्चर, बी.वॉक हॉर्टिकल्चर, बी.वॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, बी.वॉक मेकाट्रॉनिक्स, बी.वॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, बी.वॉक सोलर टेक्नोलॉजी, बी.वॉक पब्लिक सर्विस, बी.वॉक मैनेजमेंट फाइनेंशयल सर्विस, बीबीए (रिटेल मैनेजमेंट), बीबीए बीपीएम एंड एनालिटिक्स, डी. वॉक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, डी. वॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, डिप्लोमा इन जर्मन लैंग्वेज, डिप्लोमा इन ड्राफ्ट्समैनशिप, डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग (टूल एंड डाई) डिप्लोमा ऑफिस मैनेजमेंट और बी. वॉक मेडिकल लेबोरेट्री कोर्स के लिए दाखिला प्रक्रिया चलेगी।

उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी देश के पहले कौशल विश्वविद्यालय में पढ़ कर अपना करियर बनाना चाहते हैं, यह उनके लिए सुनहरा अवसर है। सभी कोर्स इंडस्ट्री के साथ संरेखित किए गए हैं, ताकि मांग के अनुरूप जॉब रोल तैयार किए जा सकें। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि जो विद्यार्थी स्किल के माध्यम से अपना करियर बनाना चाहते हैं, वह इन दो दिनों में ओपन काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। सुबह साढ़े 9 बजे से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के दुधौला परिसर में विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!