रेवाड़ी, 1 अगस्त 2023 – इंडियन नेशनल लोकदल जिला प्रधान ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी के जन संवाद कार्यक्रम को फ्लॉप शो बताया और कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का तीन दिन रेवाड़ी में रुकना ओर सात गाँवो में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करना पूरी तरह से दिखावा नजर आया । जन संवाद के नाम पर जनता को भाषण सुनाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल तो चले गए ओर रेवाड़ी की जनता खाली हाथ रह गयी । समस्याओं को केवल सुना गया समाधान के नाम पर केवल आश्वासन मिला।

इनेलो जिला प्रधान ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री के लिए स्टेज तैयार किया गया लोगो उससे तो लोगो को लगा कि उनको बड़ी परियोजना मिलने वाली है लेकिन मुख्यमंत्री ने इलाके को निराश किया। जनता को उम्मीद तो हुई थी कि मुख्यमंत्री इलाके को नई परियोजना देकर जाएंगे लेकिन जनसंवाद में परियोजना का ज़िक्र न करके गली ,नाली बीपीएल कार्ड, बुढापा पेंशन विधवा पेंशन आदि छोटी छोटी ऐसी बातों पर ध्यान केंद्रित किया गया इस प्रकार की समस्याओं को तो गाँव का सरपंच जागरूक नागरिक या जागरूक नागरिक भी हल कर सकता था। वही मेवात में भड़के दंगे पर जिला प्रधान ने कहा कि सरकार चाहती तो इस प्रकार की घटना घटित नही होती । ये सरकार की बड़ी नाकामी है जो कानून व्यवस्था दुरुस्त नही कर सकती । समय रहते सरकार व प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाते तो न तो 5 लोगो की मौत होती नही सैकड़ो व्यक्ति घायल होते और नही करोड़ो की संपति का नुकसान होता। डॉ राजपाल यादव ने सभी से शांति व्यवस्था व भाईचारा बनाये रखने की अपील भी की।

पत्रकार वार्ता मे इनेलो प्रवक्ता रजवन्त डहीनवाल एडवोकेट, वरिष्ठ नेता संपत राम डहनवाल, महिला प्रधान कमला शर्मा, विनय यादव पूर्व पार्षद, धर्मबीर यादव पूर्व चैयरमेन,एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर, नरेश यादव उत्तम नगर,सवाचंद नम्बरदार, जितेन्द्र माँढैया उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!