गडकरी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मौजूदा सड़क के ऊपर बनेगा एलिवेटेड रोड चलेंगे हल्के वाहन
हीरो हौंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक एलिवेटेड के जल्द होंगे टेंडर

नई दिल्ली। दिल्ली से गुरुग्राम सड़क पर यातायात के भारी दबाव को कम करने के लिए धौला कुआं से मानेसर एलिवेटेड रोड योजना तैयार की जा रही है। एलिवेटेड रोड मौजूदा सड़क से ऊपर उठकर चलेगा, और हल्के वाहन इस एलिवेटेड रोड पर चलेंगे। धौला कुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को 2 माह के भीतर कंसलटेंट नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री गडकरी के साथ मंगलवार देर सांय हुई बैठक में दिल्ली से गुरुग्राम तक रोजाना लगने वाले जाम पर चर्चा की गई। बैठक में गडकरी ने माना कि दिल्ली से गुरुग्राम तक पहुंचने में घंटो मशक्कत करनी पड़ती है। गडकरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भविष्य को दृष्टि में रखते हुए मौजूदा रोड के ऊपर 2 लेयर रोड बनाने की योजना को तैयार करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 2 माह के भीतर योजना को तैयार करने के लिए कंसलटेंट नियुक्त किया जाए।

गडकरी का कहना है कि दिल्ली से गुरुग्राम मानेसर तक यातायात का दबाव काफी अधिक है भविष्य में इसके और बढ़ने की संभावना है।

केंद्रीय योजना मंत्री इंद्रजीत ने बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हीरो हौंडा चौक से लेकर उमर भारद्वाज चौक तक एलिवेटेड रोड बनाने के टेंडर जल्द आमंत्रित कर कार्य शुरू करने की मांग रखी। एनएचएआई के अधिकारियों ने गडकरी को बताया कि जीएमडीए की ओर से सार्वजनिक सुविधाओं को शिफ्ट करना है और इस रूट पर मेट्रो आने के कारण भी मेट्रो अधिकारियों से पिल्लर के साइज को लेकर मेट्रो व जीएमडीए से चर्चा की जा रही है । गडकरी ने राव को कहा कि वे अपनी अध्यक्षता में जल्द ही एनएचएआई और जीएमडीए की संयुक्त बैठक बुलाकर समस्याओं को अधिकारियों के तालमेल से दूर करवाएं ताकि योजना के लिए टेंडर लगाने का कार्य शुरू किया जा सके।

बैठक में मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें एनएचएआई के अधिकारियों ने मानेसर में मंदिर की दीवार नहीं हटाने के मुद्दे को उठाया जिस पर राव ने कहा कि मंदिर की दीवार को इस माह के अंतिम सप्ताह तक हटा दिया जाएगा ऐसा अधिकारियों ने उन्हें बताया है। राव ने कहा कि इसके अलावा भी दोनों तरफ कब्जे हटाकर निर्माण शुरू किया जा सकता है जिस पर गडकरी ने अधिकारियों से कहा कि एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू किया जाए। बिलासपुर चौक के फ्लाईओवर का निर्माण भी जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को गडकरी ने दिए, अधिकारियों ने बताया कि बरसात के कारण काम शुरू नहीं किया जा सका 15 अगस्त के बाद इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बैठक में पचगांव चौक , राठीवास चौक आसलवास चौक अंडरपास पर भी चर्चा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द इनके टेंडर लगाएं जाए। दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा सीमा में बनाए गए फुटओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण की चर्चा करते हुए राव इंद्रजीत ने गडकरी को बताया कि जिन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया उनका निर्माण आज भी अधूरा है, और नए पास किए गए फुट ओवर ब्रिज पर निर्माण शुरू नहीं हो पाया है । जिस पर गडकरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द नए फुट ओवर ब्रिज के टेंडर की प्रक्रिया को पूरा करें और अधूरे को पूरा करवाएं।

नूंह से फिरोजपुर झिरका फोर लेन रोड के निर्माण की राव इंद्रजीत ने रखी मांग

नूंह से फिरोजपुर झिरका रोड को फोरलेन निर्माण करने की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग रखते हुए राव इंद्रजीत ने उन्हें बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से करीब 594 करोड रुपए की डीपीआर तैयार कर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों को भेजी गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी से कहा कि मेवात के लोगों की यह बहुत पुरानी मांग है और आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाओं से जन हानि होती रहती है इसलिए सड़क के निर्माण की मंजूरी जल्द से जल्द ही जाए। गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को तैयार की गई डीपीआर का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है । गडकरी ने विश्वास दिलाया कि जल्दी योजना को मंजूरी दी जाएगी और सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में हरियाणा सरकार द्वारा भेजी गई डीपीआर में यह राशि करीब 215 करोड रुपए थी जो अब बढ़कर ₹594 हो गई है।

धारूहेड़ा में नेशनल हाईवे पर भरे बरसाती पानी की निकासी व रेवाड़ी आउटर बायपास को शीघ्र पूरा करने की हुई चर्चा

गडकरी ने दी पानी ट्वीट कर बेचने की सलाह

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की मुलाकात में धारूहेड़ा में नेशनल हाईवे पर जमा बरसाती पानी को लेकर भी चर्चा की गई । राव ने गडकरी को अवगत करवाया की भिवाड़ी के राजस्थान से आ रहे पानी का जमाव नेशनल हाईवे पर होने के कारण यातायात खासा प्रभावित हो जाता है और घंटो तक दिल्ली -जयपुर राजमार्ग पर जाम का सामना यात्रियों को करना पड़ता है। उन्होंने गडकरी के सामने एनएचएआई के अधिकारियों को सुझाव दिया कि रोड का लेवल ऊंचा उठाकर और उसके नीचे से पानी निकासी के लिए पाइप डालने के बाद इस समस्या का निदान किया जा सकता है। बैठक में मौजूद एनएचएआई के अधिकारियों ने गडकरी को बताया कि भिवाड़ी के राजस्थान से आ रहे केमिकल युक्त पानी के कारण नेशनल हाईवे पर पानी जमा हो जाता है जिसकी निकासी पास बने कल्वर्ट से की जाती है। लेकिन दूसरी और निकासी ना होने के कारण पानी नहीं निकल पाता।

गडकरी ने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड के लेवल को ऊंचा उठाकर व कल्वर्ट के बजाय सीधी पाइपलाइन दबाकर पानी निकालने की व्यवस्था करें। गडकरी ने कहा कि हरियाणा सरकार से अगर संबंध में सहयोग की आवश्यकता है तो राव इस बारे में हरियाणा के अधिकारियों से बात करेंगे।

बैठक में गडकरी ने कहा कि उन्हें नागपुर में भी एक रोड पर इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। मैंने पर्यावरणविदों व एक कंपनी की सहायता से वहां पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया और उस पानी को आसपास की कंपनियों में ही शुद्ध कर बेचना शुरू कर दिया जिससे करीब 20 करोड़ की आमदनी आज मुंसिपल कमेटी को वहां हो रही है। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी इस कंपनी से संपर्क करें और धारूहेड़ा का सर्वे भी उससे करवाएं ताकि केमिकल युक्त पानी की समस्या का समाधान किया जा सके।

रेवाड़ी के आउटर बाईपास व रेवाड़ी- पटौदी -गुरुग्राम नेशनल हाईवे निर्माण पर चर्चा करते हुए राव ने गडकरी को बताया कि रेवाड़ी- पटौदी -गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण धीमी गति से चल रहा है इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नवंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूरा किया जाना था , लेकिन निर्माण की गति धीरे होने के कारण लोगों की खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार रेवाड़ी के आउटर बाईपास का निर्माण भी जुलाई तक पूरा किया जाना चाहिए था लेकिन अभी भी अधूरा ही है। एनएचएआई के अधिकारियों ने गडकरी को बताया कि करीब साढ़े 8 किलोमीटर आउटर बाईपास का भाग यातायात सुविधा के लिए खोल दिया गया है। बाकी बचे भाग का निर्माण दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। एनएचआई एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे की परमिशन देरी से आने के कारण निर्माण में विलंब हुआ है। रेवाड़ी- पटौदी -गुरुग्राम मार्ग जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए गडकरी ने कहा कि जनवरी 2024 तक इसका निर्माण पूरा किया जाए।

error: Content is protected !!