हरियाणा के मुख्य सचिव श्री. संजीव कौशल ने तीन आईएएस अधिकारियों को जिलों का प्रभारी नियुक्त करने का दिया आदेश

यह अधिकारी विभिन्न विकास परियोजनाओं और कार्यों की समीक्षा करेंगे और भेजेंगे त्रैमासिक फीडबैक

चंडीगढ़, 24 जुलाई- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज तीन आईएएस अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिलों के प्रभारी के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।

यह अधिकारी अपने आवंटित जिलों की विभिन्न विकास परियोजनाओं और कार्यों की समीक्षा करेंगे और उसकी त्रैमासिक फीडबैक भेजेंगे।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव, हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सचिव, श्री विकास गुप्ता को कैथल जिला आवंटित किया गया है, जबकि  मुख्य प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकुला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंचकुला महानगरीय विकास प्राधिकरण, महानिदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल, सचिव, आवास विभाग और मुख्य प्रशासक, आवास बोर्ड  श्री अजीत बालाजी जोशी को जींद जिला आवंटित किया गया है। इसी प्रकार, वित्त सचिव श्री संजय जून को जिला रोहतक आवंटित किया गया है।

इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

अंबाला के एडीसी डॉ. विवेक भारती को एडीसी सिरसा लगाया गया है।
फरीदाबाद की एडीसी  श्रीमती अपराजिता को एडीसी अंबाला नियुक्त किया गया है।
श्री आनंद कुमार शर्मा, एडीसी पलवल को एडीसी फरीदाबाद नियुक्त किया गया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!