सोहना-पलवल रोड पर स्थित फॉर्म हॉउस पर 28 वर्षीय ज्ञानेन्द्र उर्फ भोला नामक युवक की हत्या करने के मामले में 10 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश सहित कुल 03 आरोपी काबू।
आरोपियों के कब्जा से 02 पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल फोन व 01 डंडा बरामद।

गुरुग्रामः 24 जुलाई 2023 – अभियोग का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 13.04.2023 को एक व्यक्ति ने थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में शिकायत दी कि दिनांक 12.04.2023 को यह अपने चचेरे भाई ज्ञानेन्द्र (भोला) उम्र 28 वर्ष के साथ अपनी कार से सोहना पलवल रोड पर बने फार्म हाउस पर आए थे। जब वे दोनों सिगरेट पीने के लिए फॉर्म हॉउस से बाहर आए तो उसी समय पलवल की तरफ से 03 गाडियों में सवार होकर करीब 15-20 लोग आए जिनके पास हथोड़ा, सरिया, कुल्हाड़ी, पिस्टल आदि हथियार थे जिनमें से 02 लड़कों ने उसके ऊपर पिस्तौल तान दी और इसे साईड में बैठा दिया, फिर उसके बाद उन्होंने इसके चचेरे भाई ज्ञानेंद्र की चोटें मारकर उसकी हत्या कर दी। इस शिकायत के आधार पर थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।

पुलिस कार्यवाही: उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मारपीट करके हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अजय उर्फ अज्जू (दिनांक 28.04.2023 को गिरफ्तार) सहित पवन व पंकज (04 व 05 मई 2023 को गिरफ्तार) तथा ललित (दिनांक 02.06.2023 को गिरफ्तार) कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

पुनः पुलिस कार्यवाही: उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग हथौड़े से चोंटे मारकर हत्या करने की वारदात (जिसकी विडीयो वायरल हुई थी) को अंजाम देने वाले 10 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश रोहित उर्फ अक्की को कल दिनांक 23.07.2023 को गाँव घंघोल मोड़, गुरुग्राम से 01 अवैध पिस्टल 02 जिन्दा कारतूस के साथ, इसके साथी अमित बसला को वेस्टिकन वाटिका मोड़ सोहना से 01 अवैध पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस के साथ तथा आज दिनांक 24.07.2023 इनके अन्य साथी विशाल उर्फ सुन्नट को फरीदाबाद से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी रोहित व आरोपी अमित बसला के कब्जा से अवैध हथियार बरामद होने पर इसके खिलाफ थाना सदर सोहना, गुरुग्राम में अलग-अलग 02 अभियोग शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अंकित करके आरोपियों को सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

▪️आरोपियों/अभियुक्तों का विवरण:

  1. रोहित उर्फ अक्की निवासी गाँव फूलविहार कॉलोनी दोलागढ़, जिला पलवल (उम्र 28 वर्ष): आरोपी पिछले करीब 05 वर्षों से अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है। यह (रोहित उर्फ अक्की) व इसका साथी भारत इनके गिरोह (हथौड़ा गैंग) के मुख्य सरगना है।
  2. अमित निवासी डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद (उम्र 27 वर्ष)
  3. विशाल उर्फ सुन्नट निवासी डबुआ, फरीदाबाद (उम्र 21 वर्ष)

पुलिस पूछताछ: आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में मृतक ज्ञानेन्द्र के साथ इसके दोस्त भारत का झगड़ा था और ज्ञानेन्द्र ने झगड़े के चलते इसके दोस्त भारत के घर पर फायरिंग भी की थी, जिसकी रंजिश रखते हुए इसने अपने दोस्त व अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनानुसार उपरोक्त अभियोग में मृतक ज्ञानेन्द्र उर्फ भोला के साथ मारपीट करते हुए उसको चोंटे मारकर उसकी हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद ये पुलिस से बचने के लिए गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) व राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर छुपे हुए थे।

ईनाम का विवरण: उपरोक्त अभियोग में मृतक ज्ञानेन्द्र उर्फ भोला को हथौड़े से चोंटे मारकर (जिसकी वीडियो वायरल हुई थी) हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रोहित उर्फ अक्की की गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी रोहित उर्फ अक्की उपरोक्त की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपयों का ईनाम घोषित किया गया था।

आरोपियों का आपराधिक विवरण: आरोपियों से की गई प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में व इनके अपराधिक रिकोर्ड के अवलोकन से उपरोक्त ईनामी बदमाश रोहित उर्फ अक्की पर कुल 04 अभियोग अंकित है जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, मारपीट इत्यादि वारदातें शामिल है। आरोपी अमित बसला पर कुल 09 अभियोग अंकित है, जिनमें 07 अभियोग फरीदाबाद में हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी देने व अवैध हथियार रखने के सम्बन्ध में तथा 02 अभियोग गुरुग्राम में 01 हत्या (उपरोक्त अभियोग) व दूसरा अवैध हथियार रखने के अंकित है। वही आरोपी विशाल पर कुल 03 अभियोग अंकित है, जिनमें 01 अभियोग मारपीट करने, दूसरा अवैध हथियार करने के सम्बन्ध में फरीदाबाद में तथा 01 उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने के सम्बन्ध में अंकित है।

बरामदगी: पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 02 पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल फोन व 01 डण्डा बरामद किए गए है।

अभियोग में कुल गिरफ्तारी: उपरोक्त अभियोग में गुरुग्राम पुलिस द्वारा अब तक कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उपरोक्त आरोपियों से पहले इस अभियोग में मारपीट करके हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अजय उर्फ अज्जू (दिनांक 28.04.2023 को गिरफ्तार) पवन व पंकज (04 व 05 मई 2023 को गिरफ्तार) तथा ललित (दिनांक 02.06.2023 को गिरफ्तार) को गिरफ्तार किया गया था।

आगामी पुलिस कार्यवाही: पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!