गुडग़ांव, 23 जुलाई (अशोक) : कैथल के कलायत में राजपूत समाज के साथ घटित घटनाओं को लेकर रविवार को राजपूत महासभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में राजपूत महासभा से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य शामिलहुए और कलायत में घटी घटनाओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि सोमवार को महासभा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी कि सरकार एक सप्ताह के अंदर-अंदर राजपूत समाज से दुव्र्यवहार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करे, अन्यथा राजपूत सभा प्रदेश में धरना प्रदर्शनों का आयोजन कर सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल देगी। राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलक राज चौहान ने आश्वस्त किया कि यदि सरकार ने समय पर कोई कार्यवाही नहीं कीतो पूरा समाज एकत्रित होकर कर सरकार का विरोध करेगी। जिसका सभा में आए सदस्यों ने समर्थन भी किया। फिल्म अभिनेता राज चौहान ने भी अपने कलाकार साथियों से आग्रह किया कि वह भी अपने समाज के साथ में आकर इस आंदोलन को अपना समर्थन दें। बैठक में सभा के अरविंद चौहान, भूपेंद्र चौहान, महेश चौहान, महेश राघव विनोद, बिट्टू, मुकुल राघव, दिनेश राघव, कुलदीप सिंह, धर्मेंद्र राघव, वीर सिंह, कमल चौहान, विशाल, मुकेश राघव, राज सिंह, सुशील चौहान आदि मौजूद रहे। Post navigation भारतीय मजदूर संघ का 69 स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया आम नागरिको को दिया पत्रकरिता का प्रक्षिशण