किसानों व मजदूरों को 10 रुपये प्रति थाली की दर से करवाया जाता है भोजन उपलब्ध मेरी फसल-मेरा ब्यौरा मोबाइल एप्लीकेशन का किया शुभारंभ मंडियों में सुविधाएं देने के लिए करवाई जाए मैपिंग चण्डीगढ़, 15 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में संचालित अटल किसान मजदूर कैंटीन को ऑफ सीजन भी खुला रखा जाएगा ताकि किसानों और मजदूरों को ऑफ सीजन भी मंडियों में खाना मिल सकें। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यह बात आज चण्डीगढ़ में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री आदित्य देवी लाल भी उपस्थित रहें। अटल किसान मजदूर कैंटीन प्रदेश की 25 मंडियों में हैं संचालित श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की 25 मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन संचालित है जहां पर किसानों व मजदूरों को 10 रुपये प्रति थाली की दर पर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। ऐसी ही 15 कैंटीन मंडियों में स्थापित करने का प्रस्ताव है, जो जल्द शुरू की जाएगी। जिला परिषद को दी गई पांच जिलों की सड़कों की निगरानी के लिए लगाया जाए नोडल अधिकारी उन्होंने कहा कि प्रदेश के 5 जिलों की सड़के जो जिला परिषद को दी गई है उनकी निगरानी के लिए मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य अभियन्ता को नोडल अधिकारी लगाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए उसकी मैपिंग करवाकर जल्द ही वहां पर सुविधाएं दी जाएं। श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में सर्वे करवाया जाए कि कहां-कहां पर 5 करम के कच्चे रास्ते है उसकी रिपोर्ट जल्द दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान एंव खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत खेती कार्यो के दौरान किसानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वितीय सहायता प्रदान की जाती है। वर्ष 2022-23 में 1334 मामलों में 21.64 करोड़ रूपयें की सहायता राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि एचएसएएमबी ने प्रदेश की 108 मंडियों को ई-एनएएम प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त, बैठक में सेब मंडी पिंजोर, मंडी बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्य व नए होने वाले कार्यों, मुख्यमंत्री घोषणा, नई भर्ती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। श्री मनोहर लाल ने आज ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ मोबाइल एप्लीकेशन का भी शुभारंभ किया। इससे किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक करवाएगा उसे 100 रुपये दिए जाऐंगे। इस अवसर पर बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पांडुरंग हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहूजा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक श्री नरहरि सिंह बांगड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation मुख्यमंत्री ने की एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक की अध्यक्षता बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने घग्गर नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर किया कई गांवों का दौरा