46 मरीजों को निशुल्क नेत्र आपरेशन के लिए दिल्ली रवाना किया भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। गांंव सीहमा के बाबा केदारनाथ मंदिर के अंदर निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप आयोजित गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल गुड़गांव द्वारा कैंप में पहुंचे लोगों की एडवोकेट स्वर्गीय जयपाल सिंह ढिल्लों जनसेवा ट्रस्ट द्वारा लोगों का निशुल्क इलाज किया गया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप का बाबा खेता नाथ मंदिर गद्दी आशीन महंत एतवार नाथ जी द्वारा रिबन काटकर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कैंप में पहुंचे लोगों की जांच की गई। नेत्र जांच शिविर कैंप के अंदर आस पड़ोस के गांव से सैकड़ों की तादाद में पहुंचे महिला पुरुष रजिस्ट्रेशन आज प्रातः 9:00 से 12:00 तक का खोला गया था। जिसमें 939 लोगों ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का उठाया फायदा। कैम्प में मरीजों को मुफ्त दवाइयां व चश्मे जन सेवा ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करवाए गए। एडवोकेट स्वर्गीय जयपाल सिंह एडवोकेट जन सेवा ट्रस्ट द्वारा 46 ऑपरेशन निशुल्क करवाने हेतु इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल के लिए मंदिर महंत श्री एतवार नाथ जी द्वारा ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों की बस को हरी झंडी दिखाकर इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल के लिए रवानगी दी गई। इस अवसर पर संस्था संयोजक रविंद्र सिंह ढिल्लों उर्फ मटरु की धर्मपत्नी दीपशिखा भी रही। इस शुभ कर्म में संस्था के साथ सिहमा गांव के सरपंच पति प्रमोद यादव का भी सहयोग मिला। गांव सीहमा के युवा साथियों द्वारा भी योगदान दिया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता व संस्था संयोजक रविंद्र सिंह मटरू ने कहा की संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे जन सेवा के कार्य हमेशा किए जाते हैं। आज का समय एक ऐसा समय है जहां परस्पर प्रेम, भाई चारा खत्म हो चुका है। धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियां आपसी भाईचारे का प्रचार-प्रसार करती है । इस कैंप के माध्यम से आज काफी नए परिवारों से मिलकर बड़ा मन को सुकून महसूस हुआ उन्होंने संपूर्ण भरोसा में विश्वास दिलाया कि अब आगामी दिनों में इस तरीके के कैंप लगातार गांव और शहर में लगवाए जाएंगे । लोगों तक सुविधा पहुंचाई जाएगी क्योंकि ऐसे कैंपों में आर्थिक तौर से कमजोर लोग अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं वह अपने उज्जवल भविष्य को मजबूत शरीर के साथ मजबूत रूप देने में सक्षम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने अपने शब्दों में सिहमा गांव व आस-पास के गांंव से पहुंचे सभी लोगों का कैंप में पहुंचने पर आभार जताया। इस अवसर पर गोकुल दायमा, हेमंत पराशर, जगदीश वर्मा, हरीश सैनी, शशीकांत सिहार, मयंक सीहमा, सुनील यादव, अनिल शर्मा, जगत सिंह, अशोक स्वामी, गोविंद यादव नीरपुर, जीतू कपिल, अंशु मित्रपुरा, नागेंद्र शर्मा, संदीप गुर्जर, लवली, अनिल यादव,रजन, मनोज, सोमदत्त, सीएम पंकज, बस्तीराम, सजन व अन्य साथी इस मौके पर मौजूद रहे। Post navigation मुकुंदपुरा गांव में दिखा तेंदुआ, पालतू कुत्ते को मार गिराया, गांव में लगाए गए पिंजरे सात जन्मों के साथ रहने की कसमें खाई……… सात महीने बाद ही हमेशा के लिए हो गए दूर