कांग्रेसियों ने मिलकर हरियाणा के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को डाक सेवा के माध्यम से टमाटर, अदरक और हरी मिर्ची के साथ पत्र भेजकर पूछा भाव

गुडगांव 13 जुलाई – टमाटर अदरक और हरी मिर्च के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस अब सड़क पर उतर आई है, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने बड़े ही अलग तरीके से सरकार को घेरने का काम किया है, वीरवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी में एकजुट होकर बढ़ते टमाटर, अदरक और हरी मिर्च के दामों को लेकर विरोध जताया और मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को पत्र के साथ टमाटर भेजकर बड़े ही अनोखे तरीके से उन्हें बढ़ती महंगाई के बारे में बताया, इस मौके पर मुख्य रूप से कांगेस नेत्री सुनीता सहरावत, जय सिंह हुड्डा, पर्ल चौधरी पटौदी, एडवोकेट सिंह यादव, गुरिंद्रजीत सिंह, प्रदीप चौहान, मनोज आहूजा, दीपक राजपूत, रविंद्र कौशिक,हेमलता,रमेश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे,

इस मौके पर पंकज डावर ने कहा कि यह सरकार महंगाई पर कोई भी लगाम नहीं लगाना चाहती, जब से भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य में बनी है खाद्य पदार्थों की कीमतें कई गुना अधिक बढ़ चुकी हैं, इस सरकार में तो आम आदमी पहले से ही दाल रोटी नहीं खा पा रहा था किसी तरह जो गरीब तबके के लोग चटनी रोटी खाकर काम चलाते थे अब यह सरकार आम लोगों को चटनी रोटी भी खाने देना नहीं चाहती, बाजार में टमाटर अदरक और हरी मिर्च 200 रुपए किलो से अधिक कीमतों पर बिक रही है, आम आदमी अगर चटनी बनाने के लिए एक पाव टमाटर हरी मिर्च और अदरक भी खरीदना चाहे तो उसकी चटनी 200 रुपए में बनेगी, ऐसे में अब गरीब आदमी टमाटर की चटनी से भी दूर हो चुका है,

पंकज डावर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बीते कई महीनों से अलग-अलग देशों के दौरे पर हैं, मुख्यमंत्री भी बड़े-बड़े होटलों में कार्यक्रम करते नजर आते हैं, यह लोग तो फाइव स्टार फोटो होटलों में खाना खा रहे होंगे, गरीब आदमी का क्या, वह कहां जाए, आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए आज उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को बढ़ती महंगाई पर पत्र के साथ टमाटर भेजकर जवाब मांगा है ,

error: Content is protected !!