कब्जा से 22800 रुपयों की नगदी, 01 सैमसंग टैब, लोन फार्म व 01 मोर्फो डिवाईस बरामद। गुरुग्राम : 12 जुलाई 2023 – दिनांक 05.07.2023 को एक व्यक्ति ने थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत GD Goenka University के पीछे बाईक सवार अज्ञात बदमाशो द्वारा पिस्टल के बल पर इससे नगदी, सैमसंग टैब, लोन फार्म व मॉर्फो डिवाइस सहित इसको बैग छीनकर ले जाने के संबंध में दी। इस शिकायत पर थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को कल दिनांक 11.07.2023 को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान अनुज उर्फ अन्नू (शिक्षा 12वीं), प्रिंस (शिक्षा 11वीं), विकास उर्फ विक्की (शिक्षा बी.कॉम) व आशीष उर्फ कोकी (शिक्षा 11वीं) के रूप में हुई है। आरोपी अनुज उर्फ अन्नू, प्रिंस, विकास उर्फ विक्की को करुणाई मंदिर नजदीक गांव सांप की नगली व आरोपी आशीष उर्फ कोकी को सोहना की ढाणी से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों की उम्र 19-22 वर्ष हैं। आरोपियों के कब्जा से वारदात में छीने गए 22800 रुपयों की नगदी, 01 सैमसंग टैब, लोन फार्म, 01 मोर्फो डिवाईस तथा वारदात में प्रयोग किया गया पिस्टलनुमा हथियार बरामद किया गया। आरोपियों को अगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation सोहना रोड टोल प्लाजा पर मैनपॉवर ठेकेदार को धमकी देने वाले सूबे गुर्जर गिरोह मुख्य सूत्रधार गिरफ्तार पुलिस की वर्दी पहनकर व फर्जी ID कार्ड दिखाकर लोगों से वसूली करने वाले 02 आरोपी काबू