नशा मुक्त समाज अभियान कौशल की ऑनलाइन मीटिंग आयोजित

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 8 जुलाई : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य) इंद्रेश कुमार ने कहा कि नशा राष्ट्र की प्रगति में बाधक है। युवा यदि नशे से दूर रहेंगे तभी वे राष्ट्रहित में अहम योगदान कर भारत को फिर से विश्व गुरू बनाने में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे। वर्तमान में भारत जिस गति से उन्नति के प्रगति पर पथ पर है उसमें युवाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने यह विचार भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में नशा मुक्त समाज अभियान कौशल पर आयोजित ऑनलाइन मीटिंग में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।

इस अवसर पर नशामुक्त समाज अभियान कौशल के राष्ट्रीय संयोजक आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री भारत सरकार कौशल किशोर ने कहा कि नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए इस प्रकार के निरंतर अभियान से लाखों लोगों को जोड़ चुके हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया वे नशा मुक्त महोल्ला, नशा मुक्त शहर व नशा मुक्त वातावरण में अपना अहम योगदान दें। इस कड़ी में 9 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भारतवर्ष से नशामुक्त सेनानी नशे के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का काम करेंगे।

नशामुक्त समाज अभियान कौशल के प्रदेश प्रवक्ता हरिकेश पपोसा सहित हरियाणा की ओर से संतोष पासवान, रेनु खुंग्गर, डॉ. अजय जांगड़ा, रमेश डावर, सत्यवान बिरला, रमेश कुमार, सुखविंदर पाल, गगनदीप नरवाना, सीमा बढेसरा, वीरू वुशु, विक्रम, रमेश नागर, धीरज मलिक, मनीष अरोड़ा, मीना ईटकान, संतलाल कालका, अनिमेष, सुभाष सुमन, पूजा, सहायक प्रो. बलवान, डॉ. बीर सिंह, नवीन ठाकुर तथा धर्मबीर ने दिल्ली में होने वाले हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो आंदोलन को मजबूती देने की बात कही।

error: Content is protected !!