स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए खतरा साबित हो रही है इकोग्रीन कंपनी : ( आप ) इकोग्रीन कंपनी से करार तोड़ने व नए विकल्प की तलाश हेतु अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन : धर्मेन्द्र खटाना शासन-प्रशासन से मिलीभगत कर इकोग्रीन केवल पैसा उठा रही है कचरा नहीं :: (आप) गुरुग्राम 6 जुलाई 2023 कचरा प्रबंधन कार्य में लगी इको ग्रीन कंपनी और एमसीजी के बीच हुए सभी कॉन्ट्रैक्ट (करार) खत्म करने के लिए आज आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना के नेतृत्व में अतिरिक्त निगमायुक्त सुमित कुमार की मार्फ़त निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि साफ वातावरण स्वच्छता और स्वास्थ्य के मद्देनजर गुरुग्राम नगर निगम ने इकोग्रीन कंपनी से कचरा प्रबंधन हेतु करार किया था मगर वह करार अनुसार किसी भी क्षेत्र में खरी नहीं उतर पायी , जिसने वर्षों पहले बंधवाड़ी लैंडफिल पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाए जाने के मसौदे पर हस्ताक्षर किए थे मगर उसे भी समय से शुरू नहीं कर पाने की वजह से वहां कचरे का पहाड़ बन गया ! जिलाध्यक्ष ने बताया कि गुरुग्राम फरीदाबाद से करीब दो हजार टन कचरा रोजाना निकलता है जिसमे से 1700 टन कचरे का ही उठान कर यहाँ लाए जाने की बात कंपनी द्वारा कही जाती है बाकि तीन हजार टन कचरा शहर में पड़ा सड़ता है मगर उसके दावों के विपरीत शहर में फैले कचरे की मात्रा उठाए गए कचरे से अधिक नजर आती है जो शहर की दुर्भाग्यपूर्ण स्तिथियों को दर्शाता है ! मीडिया प्रभारी माईकल सैनी ने बताया कि बंधवाड़ी डंपिंग स्टेशन (कूड़े का पहाड़) जहाँ प्लांट शुरू नहीं हो पाने के कारण रिसते लीचेड़ (प्रदूषित तरल) से आस-पास के क्षेत्र का भूजल एवं वातावरण दोनों प्रदूषित हुए है जिसके कारण वन्य जीवों में संक्रमण दर बढ़ गया है और स्थानीय ग्रामीणों को भी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है मगर दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि जिस कचरे के पहाड़ नुमा ढेर को समाप्त हो जाना चाहिए था वहां अब ऐसे और नए कचरे के पहाड़ कई जगहों पर बनने लगे हैं जिसके लिए केवल एकोग्रीन कंपनी ही जिम्मेदार नहीं लगती बल्कि शासन-प्रशासन की मिलीभगत और उसका ढुलमुल रवैया भी जिम्मेदार है ! माईकल सैनी ने कहा कि इकोग्रीन कंपनी पर काम ठीक से नहीं करने तथा किए गए कार्य के अनुपात में अधिक कीमत वसूलने और करार पर खरा नहीं उतरने के बावजूद पूरी कीमत वसूलने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं मगर ना जाने ऊपर से बहने वाली इस भृस्टाचारी धारा का सूत्रधार कौंन है जो इसे बहाए रखना चाहता है अन्यथा जिस इकोग्रीन कंपनी की वजह से 100 करोड़ का जुर्माना एमसीजी पर लगा उसे कब का दंडित कर ब्लैकलिस्ट करते हुए सभी समझौते तोड़ते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया रहता ? आम आदमी पार्टी गुरुग्राम जिला इकाई ने कंपनी के साथ किए गए सभी मसौदों को समाप्त कर नए विकल्प तलाशने की दिशा में पहल करने के लिए शाशन-प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाई है इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना, लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर, डॉक्टर विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा, प्रदेश सहसचिव वीरेन्द्र जिंदल(पप्पी), प्रदेश महिला सहसचिव मीनू सिंह , लोकसभा सहसचिव मुकेश चौधरी, लोकसभा सचिव प्रताप सिंह कदम,धनराजबंसल (बुद्धिजीवी), जिला युवा अध्यक्ष नितिन बत्रा, सचिन शर्मा (जिला युवा उपाध्यक्ष),जिला उपाध्यक्ष करण सिंह लोहिया, जिला उपाध्यक्ष मनीष मक्कड़ ,सोमवीर सिंह (जिला उपाध्यक्ष), जिला महिला सचिव राजबाला शर्मा, कार्यालय प्रमुख हरि सिंह चौहान, अधिवक्ता विंग सचिव परवीन शर्मा , सुनील गहलोत(ब्लॉक अध्यक्ष), कृष्णशर्मा((ब्लॉक अध्यक्ष), ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल बोहरा, अधिवक्ता आनंद, ब्लॉक प्रमुख दिनेश नम्बरदार, पूर्व फोजी सतबीर सिंह ,रोमी, बलजीत पहलवान, लोकेश खटाना, सुभाष, भोला गुज्जर इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने इकोग्रीन हटाओ गुरुग्राम बचाओ मुहिम में हिस्सा लिया । Post navigation रोजगार के लिए कौशल, कला और डिजाइन का होगा संगम मॉनसून का लाभ उठाते हुए हर व्यक्ति पांच पेड़ जरूर लगाए: नवीन गोयल