भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह पहले दिन के कार्यक्रम में होंगे शामिल
डीसी निशांत कुमार यादव ने आगामी बैठक को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

गुरुग्राम, 05 जुलाई। जी-20 समूह के एन्टी करप्शन वर्किंग ग्रुप, स्टार्टअप 20 शिखर के उपरांत अब गुरुग्राम में आगामी 13 और 14 जुलाई को गृह मंत्रालय द्वारा एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर सम्मेलन का आयोजन होगा। भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह पहले दिन सम्मेलन में पहुंचेंगे। डीसी निशांत कुमार यादव ने बुधवार को आगामी बैठक की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।

डीसी ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी बैठक में 250 विदेशी प्रतिनिधियों सहित 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक सहित देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख इस बैठक में भागीदारी करेंगे। उन्होंने बैठक के आयोजन स्थल हयात रिजेंसी से जुड़े स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही आयोजन स्थल के आस-पास स्वच्छता, हरियाली व यातायात की सुचारू व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए इस सम्मेलन का उद्देश्य अपूरणीय टोकन (एनएफटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मेटावर्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न चुनौतियों और अपराध और सुरक्षा पर उनके प्रभाव का समाधान करना है। यह दुनिया भर के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और हितधारकों को सार्थक चर्चा में शामिल होने, अंतर्दृष्टि सांझा करने और रणनीति विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि कि इस सम्मेलन के लिए संपूर्ण ब्रांडिंग का कार्य जनसंपर्क विभाग व अन्य एजेंसियों के सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर का उपयोग विदेशी मेहमानों के समक्ष हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम मानेसर के कमिश्नर साहिल गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, सीटीएम दर्शन यादव सहित एनएचएआई व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!