सोनीपत के डॉ अनिरुद्ध ने स्टार्टअप के माध्यम से स्वास्थ्य सुधार का लिया संकल्प गुरुग्राम, 4 जुलाई -कहते हैं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। आयुर्वेद स्वस्थ शरीर का आधार बनने के साथ ही रोजगार का भी आधार बन सकता है। यह साबित कर दिखाया है हरियाणा के सोनीपत जिला के डॉ अनिरुद्ध सेहरा ने । डॉ. अनिरुद्ध ने नौकरी करने की बजाए अपने आयुर्वेद का अनुभवों को स्टार्टअप में डालकर रोजगार के नए अवसर सृजित किये हैं। स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन में लगी प्रदर्शनी में शामिल हुए अनिरुद्ध सेहरा ने बताया कि उनके पिता संजय सेहरा व माता कामिनी सेहरा आयुष विशेषज्ञ हैं वहीं अनिरुद्ध आयुर्वेदिक, मनोरोग विशेषज्ञ हैं। सोनीपत में अपने आयुष क्लीनिक पर आने वाले मरीजों के इलाज के दौरान उन्होंने देखा कि आज शारीरिक के साथ मानसिक बीमारियों से ग्रसित है। उन्होंने पाया कि बड़ी संख्या में 0 से 16 साल के बच्चे ऐसे हैं जिनका मानसिक विकास सही से नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि माता पिता के अनुभवों को शामिल कर एक आयुर्वेदिक स्टार्टअप खड़ा किया। उन्होंने स्टार्टअप में बच्चों, किशोरों व बड़े बुज़ुर्गों के लिए फूड सप्लीमेंट तैयार किये और 2021 में स्टार्टअप के तौर पर मार्किट में लॉन्च किया। आज अनिरुद्ध सेहरा के ये प्रोडक्ट बड़ी संख्या में लोगों की पहली पसंद बन हुए हैं। उनके द्वारा तैयार की गई इम्युनिटी बार, स्मार्ट बार प्रोटीन लोगो की पसन्द बनी है। जी 20 के प्रतिनिधियों ने भी अनिरुद्ध के उत्पादों की सराहना की। Post navigation पटेल नगर से हट जाएंगी बिजली की तारें पर प्रयास किसका ? देश का राष्ट्रत्व हिन्दू हैं : श्यमाप्रसाद मुखर्जी