भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक गुरुग्राम। पटौदी में राव इंद्रजीत के संयोजन में हुई भाजपा की गौरवशाली भारत रैली चर्चा का विषय बनी हुई है कि वह रैली भाजपा की थी या राव इंद्रजीत की? मंच पर तो इंद्रजीत के विरोधी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री राव नरबीर और पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी नजर आ रहे थे लेकिन प्रश्न यह है कि इनका सहयोग इस रैली में कितना था? रैली से पहले पटौदी में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि राव इंद्रजीत पहले भी भाजपा के थे, आज भी भाजपा के हैं और आगे भी भाजपा के रहेंगे, जबकि विधायक सत्यप्रकाश ने कहा था कि यह रैली न राव इंद्रजीत सिंह की है, न मेरी है, यह तो भाजपा की है। बरसात के मौसम में जिस प्रकार जनसमुदाय वहां एकत्र हुआ, वह राव इंद्रजीत सिंह की लोकप्रियता को बता रहा था। मंच से भी राव इंद्रजीत सिंह को बोलने के पश्चात कहना पड़ा कि उठकर मत जाना, अभी प्रदेश प्रभारी विप्लब देव और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को सुनकर ही जाना। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पता है तुम सभी सर्दी से ठिठुर रहे हो, जाकर गर्म पानी से नहाना और एक ढक्कन रम का ले लेना, सर्दी उतर जाएगी। राव इंद्रजीत का कहना था कि रैली दसों संसदीय क्षेत्र में हो रही है, म्हारी रैली अव्वल हो किसे ते घाट न हो। इस रैली के आमंत्रण में राव इंद्रजीत और उनके समर्थक ही नजर आ रहे थे। मंच पर पटौदी जहां रैली हो रही थी, वहां के विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी मौजूद थे लेकिन जब मंच पर सभी हाथ उठाकर जीत का संदेश दे रहे थे, तब वह अपने साथी विधायक से कानाफूसी कर रहे थे। ऐसा हम नहीं कह रहे, रैली आयोजकों की ओर से भेजा गया चित्र कह रहा है। यह चित्र प्रश्न खड़े करता है। क्या इस रैली में भाजपा के सभी कार्यकर्ता नहीं तो सभी पदाधिकारी मौजूद थे या नहीं? क्या भाजपा संगठन दिल से इस रैली के प्रचार में लगा था? जिस विधायक के क्षेत्र में रैली हो रही थी, क्या उस विधायक की भूमिका सकारात्मक थी? यदि सकारात्मक थी तो जब सब जीत का संदेश दे रहे थे, तो वह उसमें सम्मिलित क्यों नहीं थे? यह तय है कि इस रैली से राव इंद्रजीत का सम्मान क्षेत्र और सरकार में बहुत बढ़ा है, जिसे प्रभारी विप्लब देव अपने मुंह से वर्णन कर गए। Post navigation बारिश के बाद मुख्य सब्जी मंडी में फैली कीचड़ ही कीचड़ ………………कारोबारी हैं परेशान, प्रशासन दे ध्यान हनुमान चालीसा पाठ की संख्या हुई 2, 21000 पार –