गुरुग्राम, 27 जून। जिला पूर्व गुरुग्राम मे पुलिस आयुक्त श्रीमति कला रामचन्द्रन के ओदशानुसार 12 से 26 जून तक नशामुक्त भारत अभियान चलाकर लोगो को नशे के विरूध जागरुक करने के सम्बन्ध मे पुलिस द्वारा पैन ड्राईव तैयार करके गाडियो पर पोस्टर, बैनर व डिस्प्ले के माध्यम से लोगो को नशे के विरुध जानकारी दी। खराब दीवारो पर नशा विरूध पेंटिंग बनवाकर ऐरोबिक योग, फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम सोशल मीडिया पर पोस्ट व विडियो डलवाकर, बैनर, पम्पलैट्स, होर्डिंग, पोस्टर, वाॅल प्रिन्टिंग करके व ई0आर0वी0, राईडर, पी0सी0आर0 द्वारा फलैग मार्च के माध्यम से लोगो को नशे के दुष्प्रभाव, नशीली दवायें व मादक पदार्थो की तस्करी बारे विस्तृत जानकारी देकर लोगो का जागरुक किया। अभियान के दौरान सभी सहायक पुलिस आयुक्तो द्वारा अपने अधिनस्थ थाना प्रबन्धको, चैकी प्रभारियो, विभिन्न पुलिस टीमो के माध्यम से सार्वजनिक स्थानो जैसे मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, स्कूल, कम्पनी, बाजार, चैराहो, झुग्गी-झोपडियो, गलियो में पोस्टर, बैनर की सहायता से मित्र, सहयोगी, सग-सम्बन्धियो को सेमिनार, वर्कशाॅप के माध्यम से नशे से ग्रस्त लोगो को पुनर्वास सम्बन्धी जानकारी देकर जागरुक किया। जिला पूर्व, गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस विशेष अभियान व पखवाडा को सफल व प्रभावी बनाने बारे लोगो को मादक पदार्थाे का प्रयोग न करने नशीले पदाथो व दवाईयो का बहिष्कार करने मादक पदार्थाे को खरीदने बेचने तस्करी करने वालो को काबू करने के लिये पुलिस का सहयोग देने की अपील की। नशे की लत से ग्रस्त नशामुक्ति के लिये सम्भावित मदद सहयोग करके देश को नशामुक्त बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की। जिला पूर्व पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस (26 जून) के अवसर पर नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान चलाया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस विशेष जागरूकता अभियान पखवाड़ा को दिनांक 12 से 26 जून तक चलाया गया। इस जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 24.06.2023 को जिला पूर्व, गुरुग्राम के सभी सहायक पुलिस आयुक्तों, प्रबन्धक थानाओं व पुलिस चैकी इंचार्जों द्वारा अपनी पुलिस टीमों के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में लोगों को आमंत्रित करके विशेष तौर पर युवाओं को नशा मुक्ति सम्बन्धित विडियो क्लिप दिखाकर, वॉल प्रिंटिंग/पोस्टर्स विडियो के माध्यम से तथा नशे के दुष्प्रभाव/दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। इस अभियान के तहत श्री अभिमन्यु लोहान भ्च्ै, सहायक पुलिस आयुक्त सदर, गुरुग्राम व निरीक्षक वेद प्रकाश प्रबन्धक थाना सदर, गुरुग्राम द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ कैंडर कमर्शियल बिल्डिंग, विपुल ग्रीन सोसायटी में, निरीक्षक जितेंद्र कुमार प्रबन्धक थाना सैक्टर-56 ठ-ब्लॉक, सैक्टर-57 में नशा मुक्ति सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित करके नशे के दुष्परिणामों व नशे से मुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। इस अभियान के तहत श्री विकास कौशिक भ्च्ै, सहायक पुलिस आयुक्त डी.एल.एफ, गुरुग्राम द्वारा यू ब्लॉक डी.एल.एफ फेस-3 में, निरीक्षक दिनेश कुमार प्रबन्धक थाना क्स्थ् फेस-1 द्वारा सिकंदरपुर मार्किट में, निरीक्षक संजीव कुमार प्रबन्धक थाना क्स्थ् फेस-2 द्वारा सी.ए. मार्किट गेट नम्बर 1 व 2 पर दीवारों पर नशा के विरुद्ध पेंटिग बनाकर, निरीक्षक दिनकर प्रबन्धक थाना क्स्थ् फेस-3 द्वारा यू-ब्लॉक मार्किट क्स्थ् फेस-3, गुरूग्राम में, निरिक्षक दीपक कुमार प्रबन्धक थाना सुशान्त लोक द्वारा व्यापार केन्द्र गुरूग्राम्र में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से नशा से होने वाले दुष्परिणाम/दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत डॉ. कविता भ्च्ै, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व, गुरुग्राम द्वारा एम.जी.एफ. मेट्रोपॉलिश मॉल एम.जी.रोड़ गुरुग्राम, सिलोखरा व गलेरिया मार्किट में, निरीक्षक सुरेंद्र कुमार प्रबन्धक थाना सैक्टर-40 द्वारा सैक्टर-31 की मार्किट में, निरीक्षक पवन मलिक प्रबन्धक थाना सैक्टर-29 द्वारा एम.जी.एफ. मेट्रोपॉलिश मॉल में नशे के दुष्प्रभाव/दुष्परिणाम और नशे की लत से ग्रस्त लोगों के पुनर्वास व नशा मुक्ति सम्बन्धि जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत गुरुग्राम जिला पूर्व गुरुग्राम की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभाव/दुष्परिणाम और नशे की लत से ग्रस्त लोगों के पुनर्वास व नशा मुक्ति संबंधी जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। राजकुमार राव बाॅलीवुड स्टार ने भी विडियो बनाकर आमजन से नशे को हराने, नशे से न हारने सम्बन्धी विडियो बनाकर शहरवासियो से नशे से दूर रहने की अपील की व पुलिस के कार्य को सराहनीय बताकर फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम के माध्यम से लोगो को नशे से दूर रखने सम्बन्धी कार्य में पुलिस की मदद करने बारे अपील की। दिनांक 26 जून को साईबर हब गुरुग्राम मे पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम श्रीमति कला रामचन्द्रन द्वारा नशील दवाओ के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर लोगो को नशे के विरुध लडने में आमजन से अपील की। इस कार्यक्रम में ऐरोबिक टीम गुरुग्राम के बच्चो ने अपने कौशल को प्रदर्शित किया। नशा मुक्ति से शरीर को स्वस्थ रखने का सन्देश दिया। पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री नीतीश अग्रवाल ने साइबर हब मे लोगो को नशे के प्रति जागरूक किया तथा गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध किए जा रहे प्रयासों के बारे मे बताया। डॉ. कविता सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व, गुरुग्राम व श्री विकास कौशिक सहायक पुलिस आयुक्त डीएलएफ द्वारा भी लोगो से नशा मुक्त भारत के सम्बन्ध मे आमजन से सहयोग की अपील की। ड्रग्स एडिक्शन सेंटर इंचार्ज ने लोगो को इस बीमारी से जूझ रहे लोगो की परेशानी को बताया तथा अपनी निजी जिंदगी मे भी नशा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते साँझा करी और इसे ना करने की अपील की। साइबर हब मे आयोजित इस कार्यक्रम मे पुलिस आयुक्त गुरुग्राम श्रीमती कला रामचंद्रन, पुलिस उपायुक्त पूर्व नीतीश अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त दक्षिण सिद्धांत जैन, पुलिस उपायुक्त मानेसर श्री मनबीर सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात वीरेंद्र वीज, पुलिस उपायुक्त क्राइम विजय प्रताप सिंह, एसडीएम बादशाहपुर, ड्रग कण्ट्रोलर गुरुग्राम, ड्रग्स एडिक्शन सेंटर इंचार्ज दक्ष, जिला खेल अधिकारी बालसंधू, आईटी प्रोफेशनल वेदांत व अन्य सीनियर आईटी प्रोफेशनल, सिविल डिफेन्स गुरुग्राम मोहित शर्मा, डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट अधिकारी व अन्य अधिकारी गण मौजूद थे। Post navigation गांव पलड़ा की ढ़ाणी में अवैध निर्माणों पर चला निगम का पीला पंजा बारिश के बाद मुख्य सब्जी मंडी में फैली कीचड़ ही कीचड़ ………………कारोबारी हैं परेशान, प्रशासन दे ध्यान