भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । जिस तरह पूर्व विधायक पूर्व सांसद पेंशन ले रहे इसी भाँति पूर्व पूर्व पंचॊं ,पूर्व पंचायत समिति सदस्यों , पूर्व जिला पार्षदॊ और नगर निगम, नगर परिषद व नगरपालिकाओं के पूर्व चेयरमैनॊं, पूर्व उप-चेयरमैनॊं व पूर्व नगर पार्षदॊं को पेंशन दे सरकार । मंगलवार नांगल चौधरी के मातादीन कम्पलैक्स के सभागार में सर्व समाज मंच द्वारा आयोजित मीटिंग में मुख्य वक्ता मंच अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम गोमला ने उक्त मांग की । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन सत्यपाल दहिया ने की । मीटिंग में राधेश्याम गोमला ने कहा कि उन्होने 2013 से 2019 तक संघर्ष कर मांग रखी थी कि सरकार नगर निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के सभी पूर्व प्रतिनिधियों को पूर्व विधायकों व पूर्व सांसदॊं की भाँति पेंशन दे । जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने 2019 में पूर्व जिला-प्रमुख उपप्रमुख , पंचायत समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सरपंचॊं की तो पेंशन लागु कर दी मगर नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिकाओँ के पूर्व चेयरमैनों उप चेयरमैनों , पूर्व जिला पार्षदों, पूर्व पंचायत समिति सदस्यों व पूर्व पंचों को पेंशन से वंचित रख दिया । अब सर्व समाज मंच ने इन पेंशन से वंचित पूर्व प्रतिनिधियो को पेंशन दिलवाने के लिए फ़िर से अभियान चलाया हुआ है जो सभी पूर्व प्रतिनिधियों को पेंशन देने तक जारी रहेगा । उन्होने बताया कि मंच अब पहले चरण में प्रत्येक विधानसभा में मीटिंग कर पूर्व प्रतिनिधियों को जागरूक कर रहा है । इसके तत्काल बाद गाँव गाँव जाकर पूर्व प्रतिनिधियों को इस अभियान से जोडा जाएगा । अपने अध्यक्षीय भाषण में सत्यपाल दहिया ने कहा कि जब पूर्व विधायक पूर्व सांसद पेंशन ले रहे हैं और हर मीटिंग में अपनी पेंशन बढा रहे हैं तो बाकि अन्य पूर्व प्रतिनिधि भी उनकी भाँति सम्मानित हैं । इसलिए सभी को सम्मानस्वरूप पेंशन दी जानी चाहिए । सर्व समाज मंच के जिला अध्यक्ष विनोद भील ने कहा कि जब तक सरकार पूर्व प्रतिनिधियों की पेंशन लागु नही करेगी तब तक मंच का संघर्ष जारी रहेगा । मीटिंग को सर्व समाज मंच के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष और पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष वेदप्रकाश कमानिया , पूर्व सरपंच दारासिंह मौखुता , नवीन कुमार आर्य ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद नन्दलाल यादव, पूर्व जिला पार्षद ताराचन्द शर्मा , पंचायत समिति सदस्य कृष्णकुमार , पूर्व पंचायत समिति सदस्य शीशराम रावत , सरपंच वेदप्रकाश , पूर्व सरपंच तुलसीराम ,पूर्व सरपंच नरेश कुमार , सोमदत पंच, सोमदत पंच , रामभगत पंच ,ब्रह्मदत पंच, बालकिशन पंच ,नन्दकिसोर पंच , छोटेलाल पंच , महेन्द्र सिंह पंच , राहुल चौधरी, पवन कुमार, सुरेन्द्र सिंह व दयानन्द आदि अनेक लोग मौजूद थे । Post navigation बीजेपी हाईकमान को चाहिए 2019 जैसा रिजल्ट, कई सीटों पर नए चेहरे उतरने पर भी बन सकती है सहमति किसान परेशान बीमा कम्पनी मालामाल