वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 25 जून : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस वॉलंटियर साहिबा को सर्वश्रेष्ठ यूथ कोर्डिनेशन के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ द्वारा पांच दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रास एडवेंचर कैंप का आयोजन 19 से 23 जून 2023 तक मनाली में किया गया था जिसमें 10 विश्वविद्यालयों एवं सात महाविद्यालयों के 88 महिला विद्यार्थियों एवं यूथ रेड क्रॉस काउंसलर्स ने भाग लिया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने भी इस कैंप में भागीदारी की थी जिसमें कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र की यूथ रेड क्रॉस वॉलंटियर साहिबा को सर्वश्रेष्ठ यूथ कोर्डिनेशन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा एवं यूथ रेड क्रॉस की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर शुचिस्मिता ने साहिबा और केयू की रेड क्रॉस की पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रेडक्रॉस एडवेंचर शिविर के जरिये युवाओं को आपदा प्रबंधन सीखा रहा है। मानवता सेवा करना ही रेडक्रास का सच्चा धर्म है, इसलिए मानवता के धर्म को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को जनसेवा में अपनी भागीदारी देनी चाहिए। कैंप आब्जर्वर रविंद्र कुमार ने मुख्यातिथि तथा सभी प्रतिभागियों का इस शिविर को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर में आए हुए प्रतिभागियों में बेस्ट काउंसलर, बेस्ट यूथ तथा बेस्ट टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

error: Content is protected !!