ईमानदारी की मिसाल : रोडवेज फ्लाइंग इंचार्ज ने महिला का सोने का हार लौटाया

चालक और परिचालक ने मोबाइल व नगद राशि लौटाई

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। कहते हैं कलयुग में भी लोगों में ईमानदारी का जज्बा कायम है। अपनी ईमानदारी के कारण कुछ लोग अनुकरणीय उदाहरण पेश कर समाज में एक अच्छा सार्थक संदेश देते हैं, जिनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जाती है। ऐसी ही मिसाल हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने पेश की। रविवार को नारनौल से नांगल काठा जाने वाली बस में एक महिला जिसका नाम राजेश देवी गांव जाखनी का गले का सोने का हार टूट कर बस में गिर गया। बस फ्लाइंग इंचार्ज प्रदीप भाखरी की टीम मे कार्यरत सब इंस्पेक्टर करतार सिंह दौंगड़ा की चेकिंग के दौरान बस मे लास्ट पायदान पर पड़े सोने के हार पर नजर पड़ी। सब इंस्पेक्टर करतार सिंह ने हार को उठाते हुए इस बारे में सवारियों से जांच पड़ताल कि तो पाया कि राजेश देवी जाखनी का यह हार था जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए थीं। राजेश देवी को हार लौटाते हुए ईमानदारी का परिचय दिया। वहीं दूसरी तरफ नारनौल से कनीना मार्ग पर कार्यरत परिचालक विकास सिहमा तथा चालक सुदेश ने भी पड़तल निवासी यात्री का फोन तथा 27300 रुपए लौटाते हुए ईमानदारी का परिचय दिया।

नारनौल डिपो प्रधान अनिल भीलवाड़ा ने ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाले सब इंस्पेक्टर करतार सिंह, परिचालक विकास सीहमा , चालक सुदेश के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा की कर्मचारियों की लगन, मेहनत और ईमानदारी के कारण ही हरियाणा रोडवेज एशिया में नंबर वन पर है ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!