भाजपा महाजनसंपर्क अभियान को मिल रहा भारी जनसमर्थन : निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता

पिछले 9 वर्षों का भाजपा सरकार का कार्यकाल रहा उपलब्धियों भरा: कैप्टन भूपेंद्र वीरचक्र

हिसार,23 जून। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय संगठन की योजना अनुसार 30 मई से 30 जून तक पूरे देश मे महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे बूथ स्तर से लोक सभा स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमो के द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की अब तक कि 9 वर्षो की उपलब्धियों को जनता को स्मरण करवाया जा रहा है। यह बात आज शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने गत दिवस रात्रि सिरसा रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में सहभोज कार्यक्रम के अवसर पर कही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंदर वीर चक्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विदित रहे कि पार्टी कार्यलय में सहभोज का कार्यक्रम पार्टी नेता विनोद तोषावड के संयोजन में आयोजित किया गया था।

क्या है सहभोज कार्यक्रम:
इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता अपने अपने घरों से खाने के टिफिन लेकर आते है । सभी पंक्तिबद्ध भोजन पात्र को आगे बढ़ाते रहते हैं और सभी को एक दूसरे का भोजन पदार्थ खाने का अवसर मिलता है। भोजन शुरू करने से पूर्व भोजन मंत्र पढ़ा जाता है। मंत्र का सार होता है कि मन मे विचार किया जाता है कि किस हेतु शरीर का रक्षण पोषण करना है। हमारा तन-मन हमेशा राष्ट्र और समाज की सेवा मे लगा रहे।कार्यकर्ताओ में आत्मीयता की भावना बढ़ती है, जिससे संगठन सुदृढ़ होता है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि अभियान के तहत किये गए सभी कार्यक्रम बहुत ही सफल रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रमो को लेकर ऊर्जा से लबालब है। निकाय मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों किये गए पन्ना प्रमुख सम्मेलन सभी जगहों पर बहुत ही सफल रहे हैं। कार्यक्रम के तहत प्रबुद्ध औऱ प्रतिष्ठित लोगों के घरों- प्रतिष्ठानों पर जाकर व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से मोदी सरकार की पिछले 9 वर्षो की उपलब्धियों को बताया जा रहा है। लोकसभा स्तर पर रैलियों का आयोजन किया जा रहा है , जिसमे केंद्रीय स्तर के बड़े नेता अपनी भागीदारी कर रहे हैं।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीरचक्र ने कहा कि जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रो में महाजनसंपर्क अभियान बहुत ही सफल रहा है।भाजपा सरकार का केंद्र व प्रदेश सरकार का कार्यकाल बहुत ही उपलब्धियों भरा रहा है। अनेको विकास व जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित करने का काम पिछले 9 वर्षो में किया गया है।उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षो में पूरे देश मे फोर लेन सिक्स लेन सड़को का जाल बिछाया गया है।रेल सेवा में भारी प्रगति की गई है। वन्दे भारत ट्रेनों को शुरू कर विश्व स्तरीय सेवाएं दी जा रहीं हैं।आयुष्मान योजना के तहत अब तक पांच करोड़ से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओ को आह्वान करते हुए कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के अगले 7 दिनों में अपनी पूरी ऊर्जा लगाकर कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दें।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण पोपली,मीडिया प्रभारी(निकायमंत्री)सुरेश गोयल धूप वाला, विधानसभा संयोजक राम चंद्र गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक विनोद तोषावड, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, तीनो मंडल अध्यक्ष विकास जैन, लोकेश असीजा व सुशील बुडाकिया,जिला सचिव संजीव रेवड़ी व एडवोकेट कृष्ण खटाना, सुनील वर्मा, राज कुमार इंदौरा,राज कुमार सलूजा, गगन शर्मा, शंकर गोस्वामी, राजेश आईटी, पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, पार्षद सतीश सुर्लिया, अम्बिका प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Previous post

संजय गांधी ने अल्प राजनैतिक जीवन में देश की राजनीति व समाज पर दूरगामी परिणाम वाले प्रभाव छोड़े : विद्रोही

Next post

जिला में आज से शुरू हुए परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां को दूर करने के विशेष शिविर, 30 जून तक रहेंगे जारी

You May Have Missed

error: Content is protected !!