-60 किलोमीटर के अंतर्गत नहीं हो सकते दो टोल प्लाजा, माईयड़ टोल से लांधड़ी टोल की दूरी मात्र 35 किलोमीटर हिसार, 23 जून: भिवानी एवं हिसार से पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर लांधड़ी टोल प्लाजा को हटाने की मांग की है। केन्द्रीय मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में निनित गडकरी ने देश में विश्व स्तरीय सडक़ बुनियादी ढांचे का निर्माण करने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। जिस प्रकार से आपने देश के सभी राज्यों में नेशनल हाईवे का जाल बिछाया है, उससे न केवल परिवहन सुगम हुआ है, बल्कि भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों की तुलना दुनिया के विकसित देशों से होने लगी है। अपनी दूरदर्शी नीतियां एवं राष्ट्रहितैषी सोच से उन्होंने देश के राष्ट्रीय राजमार्गों की कायाकल्प कर दी है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री का ध्यान वे हिसार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे-9 की तरफ आकर्षित करवाना चाहते हैं, जहां पर मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर ही दो टोल प्लाजा स्थापित कर दिए गए हैं, जिससे जहां परिवहन यात्रियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं हिसार जिले के आसपास के ग्रामीणों को भी काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे-9 पर माईयड़ टोल प्लाजा से लेकर लांधड़ी टोल प्लाजा की दूरी मात्र 35 किलोमीटर है, जबकि नितिन गडकरी ने संसद में दिए गए भाषण में भी यह कहा है कि किसी भी नेशनल हाईवे पर 60 किलोमीटर के अंतर्गत दो टोल प्लाजा नहीं बनाए जा सकते। हिसार के माईयड़ से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर लांधड़ी गांव के नजदीक टोल प्लाजा बनाकर केन्द्र सरकार के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से मांग की कि गांव लांधड़ी टोल प्लाजा को हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि यात्रियों को हो रही दैनिक आर्थिक हानि व आसपास के ग्रामीणों को रही परेशानी दूर हो सके। Post navigation भाजपा महाजनसंपर्क अभियान को मिल रहा भारी जनसमर्थन : निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता साक्षरता और पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं सार्वजनिक पुस्तकालय