20 जुलाई को संचालित होगी सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की एक दिवसीय परीक्षा

चंडीगढ़ , 22 जून – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) जुलाई-2023 की परीक्षाएं 20 जुलाई से करवाए जाने का निर्णय लिया गया हैं। दोनों परीक्षाओं के तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

ह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 2023 को करवाया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर की परीक्षाएं 21 जुलाई से आरम्भ होकर 28 जुलाई, 2023 तक संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 02:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक रहेगा।

You May Have Missed