निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त कराने के लिए की बैठक

चण्डीगढ़, 22 जून – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु नगर निगम, पुलिस एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ प्रभावी कदम उठाने की हिदायत दी।

डॉ. कमल गुप्ता आज हिसार में पशुपालन, नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए प्रभावी रणनीति के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारियों का आपस में तालमेल होना जरूरी है। बेसहारा पशुओं के कारण शहर में दिन-प्रतिदिन सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बैठक में बेसहारा पशुओं के मालिकों पर जुर्माना करने के साथ-साथ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए बनाई गई टीम को पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए।

डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन का दायित्व है। आदेशों की अवहेलना करने में संलिप्त पाए जाने वाले दोषी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!