गुरुग्राम, 21 जून, 2023: संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ स्थानीय सैक्टर 31 संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में मनाया जायेगा। प्रातः 6 बजे भारी वर्षा के बावजूद योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ’ विषय अनुसार आयोजित किया गया। सत्संग भवन के प्रांगण में एकत्र सभी उम्र के बहन भाइयों ने एक साथ योग किया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के दिव्य आशीर्वाद से ‘योग दिवस’ कार्यक्रम संपूर्ण भारतवर्ष के 400 से अधिक स्थानों पर उत्साहपूर्वक मनाया गया। मिशन आध्यात्मिक जागरूकता के साथ साथ समाज कल्याण के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक मागदर्शन देने का प्रयास कर रहा है। मिशन ऐसी गतिविधियों के लिए सदैव प्रशंसा का पात्र रहा है। Post navigation भारत की योग विद्या दुनिया को जीने का तरीका सिखा रही है: जेपी नड्डा जीयू में 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग महोत्सव का आयोजन